Seven Day Bhagwat Katha Satsang : शोभा यात्रा श्रीमद्भागवत कथा को पाने की यात्रा : पं. राधे राधे महाराज 

0
315
Seven Day Bhagwat Katha Satsang
Seven Day Bhagwat Katha Satsang
Aaj Samaj (आज समाज), Seven Day Bhagwat Katha Satsang, पानीपत : मॉडल टाउन में स्थित मुल्तान भवन में प्रारंभ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ आज एक विशाल शोभायात्रा के साथ किया गया शोभा यात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया की धर्मपत्नी अंजू भाटिया एवम् विधायक प्रमोद विज की धर्मपत्नी नीरू विज ने मंगल कलश पूजन करके शोभायात्रा की अगुवाई करी वही शोभायात्रा की अध्यक्षता समाजसेवी रमेश नांगरू ने की। रमेश नांगरू ने शोभा यात्रा पर सभी को बधाई दी। श्री अवध धाम गुरू कृपा ट्रस्ट वृन्दावन एवं पानीपत के प्रधान तिलक राज मिगलानी ने शोभा यात्रा पर प्रसाद वितरण किया एवं पधारे मुख्य अतिथियों का व्यास मंच से स्वागत किया एवं व्यास मंच पर पूजन करवाया। प्रधान तिलक राज मिगलानी ने पधारे हुए सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह एवं दौशाला देकर सम्मानित किया।

251 सुहागिनों ने उठाए कलश 

सैकड़ों की संख्या में सुहागिन महिलाओं ने 251 मंगल कलश अपने सिर पर धारण करके मॉडल टाउन के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए शोभा यात्रा मंगल गीतों के साथ ढोल नगाड़ों के साथ कथा स्थल पर समाप्त हुई। शोभा यात्रा के अंदर सुहागिन महिलाओं ने मंगल करें। कलश अपने सिर पर धारण करके मंगल गीतों के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया। साथ ही ढोल नगाड़ों पर महिलाओं ने खूब बधाइयां गए एवं खूब नित्य किया। सांसद संजय भाटिया की धर्मपत्नी अंजू भाटिया एवं विधायक प्रमोद विज की धर्मपत्नी नीरू विज ने मंगल कलश अपने सिर पर धारण करके संपूर्ण यात्रा में भक्ति भाव से पदयात्रा की साथ ही मंगल कलश पूजन एवं पावन पवित्र ज्योत जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
  • शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुई सात दिवसीय भागवत कथा सत्संग
  • शोभा यात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया की धर्मपत्नी अंजू भाटिया एवं विधायक प्रमोद विज की धर्मपत्नी नीरू विज ने शिरकत की

अंजू भाटिया एवं नीरू विज ने व्यासपीठ पूजन किया

व्यास मंच पर विराजमान प्रसिद्ध कथावाचक पंडित राधे-राधे महाराज ने अंजू भाटिया एवं विधायक प्रमोद विज की धर्मपत्नी नीरू विज को दोशाला एवं चुन्नी देकर सम्मानित किया। साथ ही करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया की धर्मपत्नी अंजू भाटिया एवं प्रमोद विज की धर्मपत्नी नीरू विज ने व्यासपीठ पूजन किया।

साक्षात परम ब्रह्म का स्वरूप है भागवत कथा

मंच पर विराजमान प्रसिद्ध कथावाचक पंडित राधे-राधे महाराज ने भागवत कथा प्रारंभ करते हुए कहा कि भागवत कथा केवल ग्रंथ ही नहीं है, अपितु यह समस्त मानव जीवन का सार है। यदि उपनिषद एवं शास्त्र एवं सभी ग्रंथ इकट्ठे कर दिए जाएं और उनका सार निकाला जाए तो उस शहर का नाम केवल श्रीमद् भागवत कथा ही है, क्योंकि भागवत कथा अति मोक्षदायिनी है एवं कल्याणकारी है। यदि हम अपना मोक्ष चाहते हैं एवं इस मानव जीवन को कल्याण करना चाहते हैं तो हमें भागवत की शरण में जाना ही पड़ेगा। जब जन्म जन्म के पुण्य इकट्ठे हो जाते हैं तब भागवत कथा करने सुनने का अवसर हमें मिलता है। भागवत कथा सुनने एवं सुनाने की ही वस्तु नहीं है, अब तो साक्षात परम ब्रह्म का स्वरूप है भागवत कथा।

मुक्ति के लिए भागवत की शरण में जाना परम आवश्यक

राधे-राधे महाराज ने कहा कि भागवत कथा से ही आप मुक्ति के द्वार तक पहुंच सकते हैं। मुक्ति केवल मृत्यु के रास्ते से नहीं मिलती मुक्ति तो जीते जी भी प्राप्त की जा सकती है,क्योंकि मुक्ति के लिए मरना आवश्यक नहीं है। बल्कि मुक्ति के लिए भागवत की शरण में जाना परम आवश्यक है। पंडित राधे-राधे महाराज ने कहा कि भागवत आपका कल्याण तो करती ही है साथ ही जन्म जन्म के पापों का भी हरण केवल भागवत कथा के माध्यम से किया जा सकता है।भागवत कथा अति सरल सहज सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत है, यदि हम सकारात्मक ऊर्जा के स्रोत को प्राप्त करना चाहते हैं तो सभी स्रोतों का त्याग करके केवल श्रीमद् भागवत कथा की शरण में जाना ही पड़ेगा।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया की धर्मपत्नी अंजू भाटिया, विधायक प्रमोद विज की धर्मपत्नी नीरू विज, गंगा धाम मंदिर के परमाध्यक्ष निरंजन पाराशर,समाजसेवी रमेश नांगरू,  तिलकराज मिगलानी, ओम प्रकाश विरमानी, नीटू मिगलानी, रमेश खन्ना, विपिन चुग, (प्रधान) निर्मल दिलोरी, सुनील पुण्यनी, प्रमोद आहुजा, मदन आजाद, गिरीश माटा, नंद किशोर छाबड़ा, रामरखा मनुजा, सतीश गंभीर, प्रमोद शर्मा, विशाल वर्मा। तिलकराज मिगलानी, रमेश खन्ना, ओमप्रकाश विरमानी, पं, वेद पाराशर, कमल राणा, अमित मक्कड़, पवन गोस्वामी आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन मदन आजाद ने किया।