Sangrur Crime News (आज समाज), संगरूर/लहरागागा : थाना लहरा की पुलिस ने चोरों व लुटेरों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी लहरा दीपक राय और थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रणबीर सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों की रसोई से सामान और तीन गैस सिलेंडर चोरी करने वालों में लहरा निवासी मिंटू सिंह उर्फ बिट्टू भी शामिल था।
उसके पास से दाल, चावल आदि बरामद किया गया और बरेटा मंडी में रेडीमेड गारमेंट की दुकान से चोरी की गई 82 टी-शर्ट, 26 लोअर, 52 शर्ट और अन्य सामान बरामद किया गया। बाकी मुरजम सतगुर सिंह निवासी भूंदड़ भैणी और नवदीप सिंह गडरियानी की गिरफ्तारी अभी बाकी है। इसके अलावा नूरपुरा निवासी एक डिलीवरी मैन दविंदर सिंह को सात लोगों ने लूट लिया था।
इस मामले में दविंदर सिंह के बयानों के आधार पर आरोपी सुखचैन सिंह उर्फ चन्नी, कुलदीप सिंह उर्फ कीपा, हरप्रीत सिंह उर्फ हुशियार सिंह वासियान लेहल कला और संदीप सिंह उर्फ हैरी वासी बल्लार को गिरफ्तार कर दो दिन माननीय अदालत में पेश किया गया। पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है ताकि उनसे और भी बरामदगी की जा सके। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में ब्रेटा निवासी नवदीप सावन सिंह उर्फ मन्ना, ब्रेटा निवासी नवदीप सिंह उर्फ मोटा को गिरफ्तार किया गया है। एक पीओ सिरू निवासी सरबजीत सिंह उर्फ चुडल कलां को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।