Seven Afghan soldiers killed in an attack on a military post: सैन्य चौकी पर हमले में सात अफगान सैनिकों की मौत

0
204

काबुल। उत्तरी अफगानिस्तान में सेना की एक जांच चौकी पर मंगलवार तड़के हुए हमले में कम से कम सात अफगान सैनिकों की मौत हो गई।रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि बल्ख प्रांत के दौलताबाद जिले में शत्रु के हमले में सुरक्षा बलों के छह अन्य सदस्य भी जख्मी हो गए। इनमें तीन सैनिक और तीन खुफिया एजेंट शामिल हैं।अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन बयान से लग रहा है कि अधिकारियों ने तालिबान को जिम्मेदार ठहराया है जो जिले में सक्रिय है। सोमवार को उत्तरी कुंदुज प्रांत में लड़ाई में एक अमेरिकी सैनिक मारा गया था।