sevaadaar banakar kisaanon haal poochhane pahunche aravind kejareevaal : सेवादार बनकर किसानों हाल पूछने पहुंचे अरविंद केजरीवाल

0
256

कृषि कानूनकृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है। इसी बीच सोमवार की सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसानों से मिलने सिंघु बॉर्डर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसानों के लिए किए गए इंतजामों का जायजा भी लिया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम शुरू से किसान आंदोलन के साथ खड़े है। मैं किसानों की माग से सहमत हूं और मुझे लगता है सभी मांग जायज है। सरकार को उनकी बात माननी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मैं आज यहां मुख्यमंत्री बनकर नहीं आया, मैं यहां उनका सेवादार बनकर आया हूं। मैंने यहां की व्यस्था भी देखी है। कुछ पानी की दिक्कत है, उससे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब किसान आंदोलन शुरू हुआ तो मुझे 9 स्टेडियम को जेल बनाने के लिए कहा गया। मगर हमने नहीं माना। मुझे कई फोन आए, बहुत दबाव भी था। मगर मैंने अपने जमीर की सुनी। मुझे लगता है उस फैसले के कारण किसान आंदोलन को मजबूती मिली है। केंद्र का प्लान था कि किसानों को जेल में डालने की। मगर मंजूरी नहीं मिलने से आंदोलन मजबूत हुआ है। भारत बंद पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम इसका समर्थन कर रहे है। आप के सभी कार्यकर्ता इसमें शांतिपूर्वक शामिल रहना है। हम इस बंद को सफल बनाएंगे।

  • TAGS
  • No tags found for this post.