Seva Sangh and Eagles Club ने कुष्ठ सेवा आश्रम में मनाया स्वतंत्रता दिवस

0
213
कृष्ठ आश्रम में स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए सेवा संघ व ईगल्स क्लब के पदाधिकारी। 
कृष्ठ आश्रम में स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए सेवा संघ व ईगल्स क्लब के पदाधिकारी। 

Aaj Samaj (आज समाज), Seva Sangh and Eagles Club, मनोज वर्मा,कैथल:
सेवा संघ व ईगल्स क्लब द्वारा कुष्ठ सेवा आश्रम में 77वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेवा संघ के संस्थापक शिव शंकर पाहवा व ईगल्स क्लब के प्रधान अरविंद चावला ने कुष्ठ परिवारों की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलाम किया।

कुष्ठ परिवारों के साथ किया ध्वजारोहण

इस मौके पर दोनों संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। पाहवा ने अपने संदेश मेंं देश को आजाद करवाने वाले सभी शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उनकी कुर्बानी की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। हमें संकल्प लेना होगा कि हम देश में कुरीतियों, आपसी वैमनस्य को भुला कर परस्पर सद्भाव और सहयोग की भावना को प्रबल करें। यही अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्रधान ईगल अरविंद चावला ने कहा की जंगे आजादी के संघर्ष में उन शहीदों को तो हम नमन करते हैं जिनका नाम इतिहास में दर्ज है। उनको भी आज हम याद कर रहे हैं जो अंग्रेजों की लाठियां खा कर शहीद हुए और उनका कहीं जिक्र नहीं है। उन्होंने भी सबको जश्ने आजादी के दिन की बधाई दी।

इस मौके पर कुष्ठ परिवारों के बच्चों ने तिरंगा नुमा वस्त्र पहनकर जश्ने आजादी की रौनक को बढ़ा दिया। इस मौके पर साबरमती के संत अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में अशोक भारती, सुभाष कथरिया, महेंद्र खन्ना, मन्नू खुराना, रोहित कालड़ा, आई डी अरोड़ा, जगन गुगनानी, नरेश कालड़ा, तुलसी, मदन सचिन धमीजा, चंद्र मलिक, संदीप मलिक, यश तनेजा, दविंदर बजाज, प्रवीण ढिल्लों, अशोक कथूरिया, संजीव थरेजा, मदन खुराना, राजीव कुमार इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Kaithal News : शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि किया ध्वजारोहण, परेड़ की ली सलामी

यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : फेरूवाला के स्कूल में नहीं मनाया गया स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय पर्व, बच्चे करते रहे इंतजार

Connect With Us: Twitter Facebook