Aaj Samaj (आज समाज), Mahendergarh News ,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: नवरात्रों के पावन पर्व पर सेवा भारती, हरियाणा प्रदेश, शाखा महेंद्रगढ़ द्वारा सोमवार को महानवमी के उपलक्ष में कन्या पूजन किया गया। हिन्दू मान्यता के अनुसार 9 दिन मां दुर्गा की उपासना के पश्चात हर घर में कन्याओं का पूजन करने के उपरांत उनको प्रसाद वितरण करने की परम्परा रही है। जिसमें सभी समाज की कन्याओं का चरण पूजन करने के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग सामाजिक सद्भावना प्रमुख रामजीवन मित्तल ने कहा की संपूर्ण हिंदू समाज एक है और जो हमारी प्राचीन परंपराएं रही हैं उनका मिलजुल कर पालन करना चाहिए ।

हम सभी हिंदू होने के नाते भारत मां की संतान हैं, हिंदू समाज में कोई ऊंचा-नीचा अगड़ा-पिछड़ा दलित स्वर्ण नहीं है। इसके पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने कन्याओं का आशीर्वाद लिया । कार्यक्रम में सेवा भारती नगर अध्यक्ष विशन दयाल, जिला उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा, नगर कोषाध्यक्ष कमल गोयल, नगर सह कोषाध्यक्ष अनुराग भारद्वाज, कार्यालय प्रमुख संदीप सैनी, जिला सचिव सुधीर मित्तल, सिलाई शिक्षिका शिल्पा सैनी, खुशबू, कंप्यूटर शिक्षिका रीतू कुमारी आदि उपस्थित थे।

Connect With Us: Twitter Facebook