आज समाज डिजिटल, पानीपत :

एडीसी वीना हुड्डा ने बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 के दौरान बायोगैस को बढ़ावा देने के लिए संस्थागत बायोगैस प्लांट योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत बायोगैस प्लांट की लागत का 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। योजना का लाभ पोल्ट्री फार्म तथा व्यावसायिक, खुद की डेयरी व गौशाला लाभ उठा सकते है।

योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करें

एडीसी वीना हुड्डा ने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए 20 सितम्बर 2022 तक आवेदन करें। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 25 क्यूबिक बायोगैस प्लांट पर अधिकतम 1 लाख 27 हजार 200 रुपये की धनराशि का अनुदान, 35 क्यूबिक बायोगैस प्लांट 2 लाख 2 हजार रुपए की धनराशि का अनुदान, 45 क्यूबिक बायोगैस प्लांट 2 लाख 38 हजार 800 रुपए की धनराशि का अनुदान, 60 क्यूबिक बायोगैस प्लांट 3 लाख 2 हजार 400 रुपए की धनराशि का अनुदान, 80 क्यूबिक बायोगैस प्लांट 3 लाख 95 हजार 600 रुपए के धनराशि के लगभग अनुदान दिया जाएगा। एडीसी ने बताया कि लाभार्थी इस स्कीम की अधिक जानकारी के लिए स्थानीय अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के परियोजना अधिकारी से संपर्क कर सकते है तथा अपना आवेदन भी इस कार्यालय में 20 सितम्बर तक जमा करवा सकते है।

ये भी पढ़ें :  ईबीपीजी को लेकर कार्तिक शर्मा मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात

ये भी पढ़ें : SIIMA Awards 2022 : अल्लू अर्जुन बेस्ट एक्टर और पूजा हेगड़े को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

Connect With Us: Twitter Facebook