आज समाज डिजिटल, रेवाड़ी (Sainik School Rewari): भारतीय सैनिक स्कूल रेवाड़ी (Sainik School Rewari) में शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए 30 नवंबर,2022 तक ऑनलाइन आवेदन वैबसाइट https://aissee.nta.nic.ac.in पर किया जा सकता है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-2024 हेतु 8 जनवरी, 2023 को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि कक्षा छठी में प्रवेश हेतु लडक़े व लड़कियों की जन्मतिथि 1 अप्रैल,2011 से 31 मार्च, 2013 के बीच तथा कक्षा नौवीं में प्रवेश हेतु छात्र की जन्मतिथि 1 अप्रैल 2008 से 31 मार्च, 2010 के बीच होनी चाहिए। अनुमानित रिक्त स्थान कक्षा छठी के लिए लडकों की 90 सीटें व लड़कियों की 10 सीटें तथा कक्षा नौवीं में दाखिले के लिए लडकों की 40 सीटें उपलब्ध हैं, जिन्हें कभी भी घटाया या बढ़ाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि दाखिले की प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट के आधार पर होगी। इसमें मेडिकल फिटनेस भी जरूरी होगा। इसमें कुल सीटों का 15 प्रतिशत अनुसूचित जाति, 7.5 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग जोकि नॉन क्रीमीलेयर में है, के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है। शेष बची हुई 25 प्रतिशत सीट रक्षाकर्मियों, जिसमें सेवानिवृत कर्मी भी शामिल है, के बच्चों के लिए आरक्षित होंगी।
उन्होंने बताया कि कुल सीटों में 67 प्रतिशत हरियाणा राज्य के बच्चों के लिए व 33 प्रतिशत अन्य राज्यों के बच्चों के लिए आरक्षित है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा 8 जनवरी,2022 को ओएमआर सीट पर बहुविकल्पीय प्रश्नावली रूप में होगी।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए सामान्य, ओबीसी, रक्षाकर्मी व भूतपूर्व रक्षाकर्मी वर्ग के लिए 650 रुपये तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित है।
ये भी पढ़ें : केन्द्र के सहयोग से प्रदेश के सभी खंडो में खोले जाएगे 238 पीएमश्री स्कूल : शिक्षा मंत्री कवरपाल
ये भी पढ़ें : ग्रामीण अर्थव्यवस्था को समृद्ध करने के लिए फार्म-सेक्टर पर फोकस करें : दुष्यंत चौटाला
ये भी पढ़ें : आरपीएस स्कूल में प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को किया सम्मानित
ये भी पढ़ें : जयंती महोत्सव पर श्री राम मंदिर के स्टाल पर लगी है भारी भीड़