Services by Umang Foundation are appreciated: उमंग फाउंडेशन की तरफ से रही सेवाएं प्रशंसनीय

0
463
पटियाला अखबार आज समाज और आईटीवी नेटवर्क ने न कोरोना और न भूख से मरने देंगे अभियान को पटियाला में संस्थाओं का भरपूर साथ मिल रहा है। इस मुहिम में अब  उमंग फाउंडेशन जुड़ गई है।
 प्रशासन और समाज सेवीं संस्थाओ की तरफ से अधिक से अधिक लोगों के पास बना हुआ खाना व कच्चा राशन पहुँचाया जा रहा है। इस मौके उमंग वेलफेयर फाउंडेशन के प्रधान अरविन्दर सिंह और वाइस प्रधान हरमनदीप सिंह निर्माण ने सांझे तौर पर कहा कि उमंग वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से भी करोना के चलते जरूरतमंद आश्रम और परिवारों को राशन मुहैया करवाया जा रहा है। उनका कहना हैै कि यह समय एक दूसरे की मदद करने का है। बेशक राशन बांटने के मामलेे में प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाएं पूरी तनदेही के साथ सेवा निभा रही हैं परन्तु कुछ लोग राशन को घरों में जमा कर रहे हैं। उनहोने ख़ास तौर पर अपील की कि यह समय अपने घरों में रह कर अपने आप को बचाने और साधारण खाना थोड़ा और ज़रूरत अनुसार खाकर बिताने का है। संस्था की तरफ से जुझार नगर, जगतार नगर, फोकल प्वाइंट, गुरु नानक नगर,  बहादुरगढ़, कुष्ठ आश्रम में परिवारों को राशन वितरित किया गया।