Service continues by Dera Lovers : डेरा प्रेमियों द्वारा गुहला चीका में बाढ़ प्रभावित गावों में पीने के पानी और पशुओं के लिए हरे चारे की सेवा जारी

0
459
गांव में पीने के पानी की व्यवस्था करते हुए सेवादार
गांव में पीने के पानी की व्यवस्था करते हुए सेवादार

Aaj Samaj (आज समाज), Service continues by Dera Lovers,मनोज वर्मा,कैथल : उपमंडल गुहला चीका में बाढ़ प्रभावित गावों में तीन ब्लाकों हरिगढ किंगण, गुहला चीका के सेवादारों द्वारा पीने के पानी और पशुओं के लिए हरे चारे की सेवा निरंतर जारी है। आज भी हरा चारा गाँव बोपुर में दिया गया व पानी के टैंकर लगातार छह दिन से गाँव बोपुर में भेजे जा रहे है।

पशुओं के लिए हरे चारे को वितरित करते हुए सेवादार
पशुओं के लिए हरे चारे को वितरित करते हुए सेवादार

इस अवसर पर मुख्य रूप से सेवादार अक्षय, जसबीर, करनैल, बीरबान, दीपक, विशाल, सुमित, राजेश, बूटा, करण, कर्मा बलबेहडा, जगबीर, रघुवीर, रंगू, रघुवीर पीरी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ 85 मैंबर सेवादार धारा इंसा, कृष्ण मानस, नरेंद्र कुण्ड, 85मैंबर बहन सेवादार रीना, सुदेश, अनिता आदि भी मुख्य रूप से अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Mental Health : मेंटल हेल्थ पर ऑनलाइन सेशन 23 को

यह भी पढ़ें : Red Cross Committee : बाछोद में एक दिवसीय बेसिक फर्स्ट एड एवं नशा मुक्ति व सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook