सर्विस सेंटर में लगी आग, 16 कारें जलीं

0
291

आज समाज डिजिटल, सोनीपत:
बहालगढ़ रोड के पास एक कार सर्विस सेंटर में 16 कारें जलने का मामला सामने आया है। बता दें कि कार निर्माता एक कंपनी का शोरूम बहालगढ़ रोड पर है। यहां गुरुवार सुबहसर्विस सेंटर पर सफाई करने वाले कर्मचारी पहुंचे तो उन्होंने देखा कि यहां स्थित सर्विस सेंटर में आग लगी हुई है। उन्होंने तुरंत सर्विस सेंटर के मैनेजर और सिक्योरिटी प्रभारी को सूचना दी। उसके बाद पुलिस और फायरब्रिगेड मौके पर पहुंची। फायरब्रिगेड की चार गाड़ी मौके पर पहुंची। आग की गंभीरता को देखते हुए अन्य गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। सोनीपत के साथ ही कुंडली, राई और गन्नौर से फायरब्रिगेड की 15 गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया।