Service Camp Of Narayan Seva : झारखंड और महाराष्ट्र में नारायण सेवा का सेवा शिविर

0
310
नारायण सेवा
नारायण सेवा

Aaj Samaj (आज समाज), Service Camp Of Narayan Seva,उदयपुर, 8 अगस्त:
दिव्यांगों को घिसटती हुई जिंदगी से राहत देने हेतु नारायण सेवा संस्थान का नारायण कृत्रिम अंग माप शिविर,आदित्य बिरला ग्रुप ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेहला और महिला मंडल झारखंड के पलामू एवं लॉयन्स क्लब गांधी सिटी एवं जय महाकाली शिक्षण संस्थान के सौजन्य से महाराष्ट्र के वर्धा में विशाल नि:शुल्क दिव्यांगता निवारण शिविर का समापन हुआ।

शिविर में 546 दिव्यांग बन्धुओं का हुआ मेजरमेंट

संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि इन शिविरों में 546 दिव्यांग आए। जिसमें 49 को शल्य चिकित्सा के लिए, वहीं दुर्घटना ग्रस्त अंग विहीन 325 दिव्यांगों का कृत्रिम अंग के लिए मेजरमेंट लिया गया व 65 का कैलिपर्स के लिए माप लिया गया, शल्य चिकित्सा वाले रोगियों का उदयपुर संस्थान में नि:शुल्क ऑपरेशन होगा तथा चिन्हित कृत्रिम अंग व कैलिपर्स के रोगियों को आने वाले 2 माह के भीतर पुनः फॉलोअप शिविर में मॉड्यूलर लिंब एवं कैलिपर्स वितरित किए जायेंगे।

यह भी पढ़ें : Minister Omprakash Yadav ने राष्ट्रव्यापी सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का किया शुभारंभ

यह भी पढ़ें : Accused Arrested : जलघर से पाइप चोरी करने के मामले में एक ओर आरोपित गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook