आमजन की सेवा और सुरक्षा ही प्राथमिकता- कैप्टन मनोज

0
399
rohtak
rohtak

रोहतक। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा है कि आमजन की सेवा व सुरक्षा जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन सक्षम है।  कैप्टन मनोज कुमार ने यह बात कल देर रात गांव रिटोली के ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कही।  आरडी 199300 राइट जेएलएन फीडर के टूटने की सूचना मिलते ही उपायुक्त मनोज कुमार व पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा देर रात करीब 12:00 बजे मौके पर पहुंचे और अपने सामने नहर की मरम्मत कराने का कार्य शुरू करवाया। कैप्टन मनोज कुमार ने मौके पर ही अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि गांव की बस्ती में नहर का पानी नहीं घुसना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग सिंचाई विभाग के सहयोग के लिए तैयार है।

उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार लगभग एक घंटा तक मौके पर ही रहे। उपायुक्त के दिशा निदेर्शानुसार खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल ने बस्तियों का दौरा किया और रिपोर्ट दी कि ग्रामीण बस्तियों में नहर का पानी नहीं है। सिंचाई विभाग के एक्शन अरुण मुंजाल ने बताया कि आरडी 199300 राइड जेएलएन फीडर गांव रिटोली के खेतों के पास 100 से सवा सौ फीट तक टूट गई थी। उन्होंने बताया कि देर रात ही नहर की मरम्मत का कार्य आरंभ कर दिया गया था तथा पानी से कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि आज शाम तक मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के साथ जिला पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, रोहतक के एसडीएम राकेश कुमार सैनी व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल के अलावा सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद थे।