Aaj Samaj (आज समाज), Rotary International Award, पानीपत: पानीपत के प्रसिद्ध समाजसेवियों तथा उद्योगपतियों की बात हो तो शहर के प्रसिद्ध गणमान्य नागरिक रंजीत भाटिया का नाम आना बिल्कुल उचित है। ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः ’ के मंत्र के साथ अपने दिन का आरंभ करने वाले रंजीत भाटिया अपने सेवा कार्यों के कारण समाज की विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित होते रहे हैं। इसी श्रृंखला में गत शुक्रवार को उन्हे विश्व की प्रतिष्ठित रोटरी संस्था द्वारा उनके सेवा भाव तथा सेवा कार्यों के लिए रोटरी के सर्वश्रेष्ठ सम्मान से नवाजा गया।
पानीपत शहर के प्रसिद्ध बीजेपी विधायक पीडीजी प्रमोद विज ने की शिरकत
”रोटरी इंटरनेशनल का सर्वोच्च पुरस्कार : स्वयं से ऊपर सेवा” से सम्मान पाने पर पूरा पानीपत शहर आज गौरवान्वित महसूस कर रहा हैं। विश्व के 200 शहरों में फैली रोटरी संस्था के कुफरी में आयोजित इस सम्मान समारोह में डिस्ट्रिक्ट 3080 के रोटरी गवर्नर अरुण मोंगीया तथा अन्य शहरों के पीडीजी के साथ पानीपत शहर के प्रसिद्ध बीजेपी विधायक पीडीजी प्रमोद विज ने शिरकत की।
रोटरी इंटरनेशनल के हाईएस्ट अवार्ड का उद्देश्य उन व्यक्तियों को सम्मानित करना हैं, जिन्होंने अपने समुदाय और समाज के लिए अद्वितीय सेवा का योगदान दिया है। इस संघ के सदस्यों के प्रयासों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन हुआ है। रंजीत कुमार भाटिया को उनके 18 इंटरनेशनल मेडिकल मिशन के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए इस महान सम्मान से सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें : Narayan Seva Sansthan Udaipur का विशाखापट्टनम में आर्टिफिशियल लिम्ब शिविर, 450 दिव्यांगों का लिया मेजरमेंट
यह भी पढ़ें : Yuva Sangam Hakevi : विविधता में एकता का पोषक है युवा संगम: प्रो. टंकेश्वर कुमार