Lebanon Pagers Serial Blasts : लेबनान में हिजबुल्लाह मेंबर्स के पेजर में सीरियल ब्लास्ट, 8 की मौत, 2700 से ज्यादा घायल

0
69
Lebanon Pagers Serial Blasts : लेबनान में हिजबुल्लाह मेंबर्स के पेजर में सीरियल ब्लास्ट, 8 की मौत, 2700 से ज्यादा घायल
Lebanon Pagers Serial Blasts : लेबनान में हिजबुल्लाह मेंबर्स के पेजर में सीरियल ब्लास्ट, 8 की मौत, 2700 से ज्यादा घायल
  • इजरायली हैकिंग का किया जा रहा दावा, इजरायल ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
  • ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत हुई, 2700 से ज्यादा घायल

Lebanon Pagers Serial Blasts| बेरूत। लेबनान में सीरियल ब्लास्ट होने से दहशत का माहौल पैदा हो गया। दरअसल लेबनान में हिजबुल्लाह से जुड़े सदस्यों के पेजर में एके के बाद एक कई सीरियल ब्लास्ट हुए हैं। सूत्रों से पता चला है कि अब तक हुए ब्लास्ट में 1 बच्ची समेत 8 लोगों की मौत हो गई है।

irani

वहीं पेजर ब्लास्ट होने के कारण 2700 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। जिनमें 200 की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। दावा किया जा रहा है कि पेजर्स को हैक कर उनमें ब्लास्ट किया गया है। वहीं इस हैकिंग के पीछे इजरायल का हाथ होने का दावा किया जा रहा है, लेकिन अभी तक इस मामले पर इजरायल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

क्या होता है पेजर

पेजर एक वायरलेस डिवाइस होता है जिसका उपयोग संदेश भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जाता है। इसे कैरी करना बहुत आसान होता है। क्योंकि इसकी स्क्रीन बहुत छोटी होती है और यह लिमिटेड कीपैड के साथ आता है। इसकी मदद से संदेशों, अलर्ट्स, या कॉल्स को जल्दी से प्राप्त किया जा सकता है।

पेजर ब्लास्ट होने से ईरानी राजदूत भी घायल

एक लोकल न्यूज साइट के मुताबिक ईरान के राजदूत मोजतबा अमानी भी पेजर विस्फोट में घायल हो गए हैं। हालांकि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है लेकिन ऐसे पेजर ब्लास्ट होना अपने आप में एक बड़ी साजिश की तरफ ईशारा करता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिजबुल्लाह संगठन से जुड़े 1 हजार से ज्यादा सदस्यों को इस ब्लास्ट के जरिये निशाना बनाया गया है।

वहीं इस ब्लास्ट में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह के भी घायल होने का दावा किया जा रहा था। जिसे हिजबुल्लाह ने खंडित किया है। हिजबुल्लाह के एक अधिकारी ने कहा कि नसरल्लाह को हमले में कोई नुकसान नहीं पहुंचने की पुष्टि की है। वहीं इसी बीच लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबियाद ने बताया है कि इस सीरियल ब्लास्ट में सैकड़ों लोग घायल हुए है। ज्यादातर लोगों को हाथ में चोट आई है और सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के लिए एडवाइजरी जारी की है।

यह भी पढ़ें : North Korea News: किम जोंग उन ने किया परमाणु हथियारों की संख्या तेजी से बढ़ाने का आह्वान, पहली बार दिखाई न्यूक्लियर फैक्ट्री की झलक