Serena one place away from 24th Grand Slam title in final: सेरेना ने फाइनल में बनाई जगह 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब से एक कदम दूर

0
268

न्यूयॉर्क। अमरिकी स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन के महिला सिंगल्स के फाइनल में जगह बना ली है। वो अगर ये खिताब जीत जाती हैं तो ये उनके करियर का 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब होगा। सेमीफाइनल में सेरेना ने यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना को बड़ी ही आसानी से 6-3, 6-1 से हराया। फाइनल में सेरेना का मुकाबला बियांका एंड्रेस्क्यू से होगा।
पिछले छह प्रमुख टूनार्मेंट्स में सेरेना का चौथा फाइनल है। वो पिछले दो सालों से विंबलडन में उप-विजेता रही हैं, 2018 में एंजेलिक कर्बर और जुलाई में सिमोना हालेप से सेरेना को हार मिली थीं।