Serena lost due to back pain from Bianca: बियांका से पीठ दर्द की वजह से हार गई सेरेना

0
226

सेरेना विलियम्स की दो साल में पहला खिताब जीतने की हसरत एक बार फिर अधूरी रह गई।
इस बार 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना किसी खिलाड़ी से नहीं बल्कि पीठ दर्द से हार गईं। 2017 में बेटी को जन्म देने के बाद सेरेना ने कोई खिताब नहीं जीता था। उन्होंने आॅस्ट्रेलियन ओपन के साथ 23वें ग्रैंड स्लैम के रूप में अपनी आखिरी ट्रॉपी जीती थी। तीन बार की चैंपियन 37 वर्षीय सेरेना को डब्ल्यूटीए टोरंटो ओपन के फाइनल में स्थानिय खिलाड़ी बियांका एंड्रीस्क्यू के खिलाफ मुकाबला से हटना पड़ा। सेरेना जिस मुकाबले से हटीं बियांका 3-1 से आगे चल रही थी। सेरेना ने आंसुओं के साथ चोट से विदा ली।