पठानकोट : सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की सितंबर परीक्षा शुरू : जिला शिक्षा अधिकारी

0
343
जिला आधिकारियों ने स्कूलों के दौरे कर विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं।
राज चौधरी, पठानकोट :
स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से घोषित डेटशीट अनुसार जिले के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की सितंबर परीक्षा विद्यार्थियों की उत्साहजनक उपस्थित के साथ के साथ शुरू हो गई हैं।तीसरी,पांचवी, आठवीं और दसवीं कक्षाओं के प्रश्न पत्र नवंबर महीने होने वाले नेशनल अचीवमेंट सर्वेक्षण की तैयारी पैटर्न अनुसार जिला आधिकारियों ने स्कूलों के दौरे कर विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं।जिला आधिकारियों की तरफ से स्कूलों के दौरे कर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गई।
जानकारी देते जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी जसवंत सिंह और जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री बलदेव राज ने बताया कि जिले के समूह सरकारी प्राइमरी, मिडल, हाई और सीनियर सेकंडरी स्कूलों में सितंबर परीक्षा शुरू हो गई है।शिक्षा आधिकारियों ने बताया कि आफलाईन तरीके शुरू हुई परीक्षा के पहले दिन तीसरी,चौथी और पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों की पंजाबी विषय की परीक्षा हुई जबकि छठी कक्षा की अंग्रेजी, सातवीं कक्षा की पंजाबी, आठवीं कक्षा की गणित, नौवीं कक्षा की हिंदी, दसवीं कक्षा की विज्ञान, ग्यारहवीं कक्षा की पंजाबी जनरल और बारहवीं कक्षा की अंग्रेज़ी जनरल विषय की परीक्षा हुई। सभी कक्षाओं के प्रश्न पत्र मुख्य ऑफिस की और से मुहैया करवाए गए थे। सभी ही कक्षाओं के प्रश्न पत्र बहु -विकल्पी पैटर्न अनुसार थे जबकि तीसरी,पांचवी, आठवीं और दसवीं कक्षाओं के प्रश्न पत्र नवंबर महीने होने वाले नेशनल अचीवमेंट सर्वेक्षण की तैयारी पैटर्न अनुसार थे। शिक्षा आधिकारियों ने बताया कि परीक्षा के पहले दिन विद्यार्थियों की उपस्थिति बहुत ही श्लाघनीय रही और केन्द्रों का दौरा करने पर विद्यार्थी परीक्षाओं के प्रति बहुत ही उत्साहित नजर आए। सभी ही स्कूलों में सरकार की तरफ से जारी कोविड निर्देशों की पालना की गई।शिक्षा आधिकारियों ने कहा कि परीक्षाओं दौरान विद्यार्थियों की उपस्थिति और कोविड निर्देशों की पालना में विद्यार्थियों के अभिभावकों का योगदान प्रशंसनीय रहा।
जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री बलदेव राज ने विद्यार्थियों को बांटे पैन।
उप जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी राजेश्वर सलारीया और उप जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री रमेश लाल ठाकुर ने बताया कि सितंबर महीने की परीक्षाएं विद्यार्थियों के वार्षिक नतीजों और नेशनल अचीवमेंट सर्वेक्षण तैयारी के लिए बहुत अहम हैं। उन्होंने कहा कि अध्यापकों की तरफ से विद्यार्थियों को डिजिटल साधनों से करवाई जा रही पढ़ाई का प्रभाव परीक्षा के पहले दिन बखूबी देखने को मिला। विद्यार्थियों की तरफ से की गई मेहनत का प्रभाव परीक्षा के प्रति आत्म विस्वास के रूप में देखने को मिला।
इस मौके पर स्टेनो अरुण महाजन, स्टेनो तरूण पठानिया, कमल किशोर, मुनीश कुमार, रमेश शर्मा, जिला कोआरडीनेटर पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब वनीत महाजन, स्मार्ट स्कूल कोआरडीनेटर संजीव मनी, जिला कोआरडीनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी आदि उपस्थित थे।