मेट्रो स्टेशनों पर ट्रांसजेंडरों के लिए अलग टॉयलेट

0
688

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
डीएमआरसी ने ट्रांसजेंडर्स के लिए अब अलग से टॉयलेट सुविधा देने का फैसला लिया है। यह सुविधा मेट्रो के 347 शौचालयों पर उपलब्ध होगी। इस फैसले के तहत मेट्रो स्टेशनों पर दिव्यांगों के लिए बनाए गए टॉयलेट्स का प्रयोग ट्रांसजेंडर भी कर सकेंगे। डीएमआरसी ने स्टेशनों पर ट्रांसजेंडरों के खिलाफ लैंगिक भेदभाव को रोकने के लिए ये फैसला लिया है। डीएमआरसी की ओर से किए गए ट्वीट के अनुसार, दिल्ली मेट्रो ने ट्रांसजेंडर यात्रियों को अपने स्टेशनों पर अलग शौचालयों के इस्तेमाल की अनुमति देने का प्रावधान किया है, जो अब तक केवल दिव्यांगों के लिए थे। एक अधिकारी ने कहा कि ट्रांसजेंडरों के खिलाफ सुरक्षित माहौल प्रदान करने और लैंगिक भेदभाव को रोकने के अपने प्रयासों में दिल्ली मेट्रो ने प्राथमिकता के आधार पर दिव्यांगजनों के लिए बने अपने मौजूदा शौचालयों को अब ट्रांसजेंडरों के लिए भी सुलभ कर दिया है। स्टेशनों पर ऐसे 347 डेडिकेटेड टॉयलेट हैं। इन टॉयलेट के बाहर अब श्दिव्यांगजन और ट्रांसजेंडर के प्रतीकों के साथ द्विभाषी संकेत (अंग्रेजी और हिंदी दोनों) में बोर्ड लगाए गए हैं। इसके बाद अब कोई भी ट्रांसजेंडर इन टॉयलेट का इस्तेमाल कर सकता है।