कावड़ यात्रा के लिए अलग से रूट किए जाएगे तय: डीएसपी डॉ. रविन्द्र

0
279
Separate routes will be decided for Kavad Yatra

कावड़ यात्रा को लेकर डीएसपी मुख्यालय ने ली अधिकारियों की बैठक

कावड यात्रा के रूट पर ही लगेंगे कावड शिविर

संजीव कौशिक, रोहतक:
इस वर्ष 14 जुलाई से 26 जुलाई तक कावड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालु हरिद्वार (उत्तर प्रदेश) से कावड़ लेकर अपने-अपने गतव्य की तरफ प्रस्थान करेंगे। जिला रोहतक की सीमा के अन्दर से भी काफी संख्या मे कावड यात्री गुजरते है। कावड यात्रियों को सुरक्षित व सुगम सफर उपलब्ध कराने बारे रोहतक पुलिस द्वारा आज बैठक का आयोजन किया गया। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय डॉ. रविन्द्र के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रभारी यातायात निरीक्षक कुलबीर सिंह, निरीक्षक विरेन्द्र सिंह व प्रभारी सुरक्षा शाखा सन्नी सिंह आदि मौजूद रहे है।

कावड़ यात्रियों के सुरक्षित व सुगम सफर बारे की गई चर्चा

 

डीएसपी डॉ. रविन्द्र ने बताया कि कावड़ यात्रियों को सुरक्षित व सुगम सफर उपलब्ध कराने बारे सभी प्रभारी थाना/चौकी व यातायात प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए है। कावड यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसके लिए कावड़ यात्रा के लिए अलग से रूट तय किया गया है। कावड़ यात्रियों से अनुरोध है कि तय किए गए रूट पर ही सफर करते हुए अपने गतव्य तक पहुंचे। इसके अतिरिक्त कावड शिविर आयोजकों से भी अपील की जाती है कि कावड शिविर को कावड यात्रा के तय किए गए रूट पर ही लगाए तथा सड़क से 200 मीटर की दूरी पर शिविर लगाए। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा जारी किए गए अन्य दिशा-निर्देशों की भी पालना करें। सभी कावड़ शिविर आयोजक जिला प्रशासन से शिविर लगाने की आवश्यक अनुमित लेकर ही शिविर लगाए। रोहतक पुलिस द्वारा कावड यात्रा के दौरान सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किए जाएगे।
रूटः- 
भिवानी, दादरी की तरफ जाने वाले कावड़ यात्रियों के लिए निम्नलिखित रूट तय किया गया है। गोहाना से रूखी, गांव घिलौड़ कलां, जसिया, ब्रहामणवास, मकडौली टोल प्लाजा, आउटर बाईपास गोहाना, टी-प्वाईंट नजदीक बलराज कुंडू फार्म हाउस, जीन्द बाईपास चौक, हिसार बाईपास चौक, आईडीसी चौक होते हुए भिवानी रोड़।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन