Aaj Samaj (आज समाज), Senthil Kumar N., पानीपत : सेंथिल कुमार एन. ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बोर्ड में निदेशक (पाइपलाइन्स) का कार्यभार संभाल लिया है । इंडियन ऑयल के लगभग 18 हजार 5 सौ कि.मी. के क्रॉस-कंट्री पाइपलाइन्स नेटवर्क के प्रमुख के रूप में सेंथिल कुमार कॉर्पोरेशन के विशाल और जटिल पाइपलाइन्स बुनियादी ढांचे के लिए जिम्मेदार होंगे। जिसमें सिंगल पॉइंट मूरिंग सिस्टम, कच्चे तेल टैंक फार्म, नगर गैस वितरण नेटवर्क और दुर्गम भूभाग को पार करती पाइपलाइनें शामिल हैं। सेंथिल कुमार एन. एक इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियर हैं, जिनके पास इंडियन ऑयल के देश व्यापी तेल और गैस पाइपलाइन्स के प्रचालन और अनुरक्षण में 33 वर्षों से अधिक का अनुभव है। कॉर्पोरेशन के लिए उनका दृष्टिकोण ‘उत्कृष्टता, अखंडता, जन संपर्क, नेट जीरो और खुशहाली के पांच स्तंभों के आधार पर तकनीकी सुधार, बुनियादी ढांचे के विकास और परिचालन दक्षता पर आधारित है। निदेशक (पाइपलाइन्स) के रूप में बोर्ड में शामिल होने से पहले वह इंडियन ऑयल के पाइपलाइन्स प्रभाग मुख्यालय में कार्यकारी निदेशक (प्रचालन) के रूप में कार्यरत थे।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 23 August 2023 : पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि वालों का राशिफल, किसका चमकेगा करियर
यह भी पढ़ें : Health Department Mahendragarh : युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए 1 से 25 सितंबर तक होगा साइक्लोथोन का आयोजन