लुधियाना/गुरदासपुर। सेना द्वारा जासूसी के आरोप में काबू किया गया विपन सिंह 10 लाख रुपए के लालच में पाकिस्तान में देश से जुड़ी जानकारियां भेज रहा था। जिसका पिता कई सालों तक सेना में बतौर नायक सेवा निभा चुका है। सेना ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है। जिसे आगे की पूछताछ के लिए अमृतसर स्थित ज्वाइंट इंटोरेगेशन सेंटर भेजने का फैसला किया गया है। जहां उससे खुफिया व सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ करेंगी। पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी हेडक्वार्टर हरविंदर सिंह संधू ने बताया कि सेना द्वारा तिब्बड़ी मिलट्री स्टेशन में अस्थाई तौर पर काम कर रहे आरोपी को संदिग्ध परिस्थितियों के चलते 17 सितंबर को काबू किया गया था। विपन गांव भुल्लेचक्क का रहने वाला है और वह पिछले एक साल से तिब्बड़ी कैंट में एक दुकान में नौकरी कर रहा था। उसका पिता सेना का पूर्व नायक है और उसका कैंट में आने के लिए पास भी बना हुआ था। सेना द्वारा गुरुवार शाम को आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। सेना के अधिकारियों ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में कहा है कि आरोपी के मोबाइल फोन से दो पाकिस्तानी नंबर मिले हैं, जिनसे वह पाकिस्तान में बैठे व्यक्ति से संपर्क में था। पुलिस के मुताबिक आरोपी को एक पाकिस्तानी नंबर से फोन आया था और कॉल करने वाले ने खुद को नजीर अहमद बताया था। पाकिस्तानी ने उससे कहा था कि वह उसे तिब्बड़ी कैंट की अलग-अलग लोकेशनों की फोटो खींचकर व्हटसएप करे और उसके बदले में उसे 10 लाख रुपए मिलेंगे। जिसके बाद उसने पैसों की लालच में तस्वीरें खींचकर उसे भेज दीं। इसके बाद उसे अलग-अलग जगहों पर बुलाकर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पहले 10 हजार, फिर 20 हजार और फिर 50 हजार रुपए दिए गए। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

राजेश भाम्बी