आज समाज डिजिटल, Sensex Top 9 Companies Market Capital : बीते सप्ताह उतार चढ़ाव के बीच शेयर बाजार तेजी में बंद हुआ है। सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 2,34,097.42 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक लाभ में रही।

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,464.42 अंक या 2.54 प्रतिशत चढ़ गया। बृहस्पतिवार को ‘रामनवमी’ पर बाजार में अवकाश था। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 86,317.26 करोड़ रुपए बढ़कर 15,77,092.66 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बाजार मूल्यांकन में 30,864.1 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और यह 11,73,018.69 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

HDFC Bank की मार्केट कैपिटल 26,782.76 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 8,98,199.09 करोड़ रुपए और इन्फोसिस की 19,601.95 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 5,92,289.92 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का बाजार पूंजीकरण 18,385.55 करोड़ रुपए बढ़कर 6,01,201.66 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

ICICI Bank की बाजार हैसियत में 17,644.35 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई और यह 6,12,532.60 करोड़ रुपए रही। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार मूल्यांकन 16,153.55 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 4,67,381.93 करोड़ रुपए रहा।

एचडीएफसी का मूल्यांकन 12,155.78 करोड़ रुपए बढ़कर 4,82,001.12 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। आईटीसी की बाजार हैसियत 6,192.12 करोड़ रुपए चढ़कर 4,76,552.34 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। इस रुख के उलट भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 7,387.05 करोड़ रुपए घटकर 4,17,577.59 करोड़ रुपए रह गया।

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC Bank, ICICI Bank, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, आईटीसी, एसबीआई और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

ये भी पढ़ें : अडानी ग्रुप ने किया एक और बंदरगाह का अधिग्रहण, कितने में हुई डील

ये भी पढ़ें : कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 91.50 रुपए हुई कम, घरेलू सिलेंडर की कीमतें स्थिर

ये भी पढ़ें : विदेशी मुद्रा भंडार में 5.78 बिलियन डालर का उछाल, 8 महीने के शीर्ष पर पहुंचा

ये भी पढ़ें : Vivo X Fold 2 में मिलेंगी ये ढेर सारी खूबियां, अनॅबॉक्सिंग का वीडियाे आया सामने

Connect With Us: Twitter Facebook