Sensex rises 429 and Nifty rises by 138 points: सेंसेक्स में 429 और निफ्टी में 138 अंकों की उछाल

0
241

नई दिल्ली। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ही 408.42 अंक चढ़ा । इसी तरह एनएसई के निफ्टी में भी 123.80 अंक की बढ़त के साथ 12,116.30 के स्तर पर कारोबार शुरू हुआ। अंत में सेंसेक्स करीब 428.62 अंकों की उछाल के साथ 41,323 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी भी 133 अंकों की तेजी के साथ 12,125.90 के स्तर पर बंद हुआ। आज सभी सेक्टर्स जैसे आईटी, मीडिया, रियल्टी, मेटल, प्राइवेट बैंक, ऑटो, फार्मा, पीएसयू बैंक और एफएमसीजी हरे निशान के साथ बंद हुए।

आज हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, सिप्ला, रिलायंस, इंफ्राटेल, ग्रासिम, कोल इंडिया, जी लिमिटेड, बजाज फाइनेंस और बजाज फिन्सर्व के शेयर बढ़त के साथ जबकि इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, मारुति, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, सन फार्मा, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट और एल एंड टी के शेयर गिरावट पर बंद हुए।