सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही शेयर बाजार में जबरदस्त खरीदारी

Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : पिछले सप्ताह के दौरान भारतीय शेयर बाजार में शुरू हुआ तेजी का रुख सोमवार को भी जारी रहा। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में तेज उछाल दिखाई दिया। इस दौरान सोमवार को कारोबार समाप्त होने के समय सेंसेक्स शुक्रवार के अपने स्तर से 1078.87 अंक की बढ़त के साथ 77984.38 अंक पर बंद हुआ वहीं निफ्टी में भी जबरदस्त उछाल देखा गया और यह अपने पिछले स्तर से 323.75 अंक ऊपर 23674 अंक पर बंद हुआ।

मिड कैप और स्मॉल कैप में भी रही तेजी

सेंसेक्स और निफ्टी की मजबूती का असर मिड कैप औश्र स्मॉल कैप शेयरों पर भी पड़ा। इसी अवधि दौरान बीएसई मिड कैप 551 से ज्यादा अंक की बढ़त के साथ 42382 पर बंद हुआ जबकि बीएसई स्मॉल कैप 554 अंक से ज्यादा की तेजी दिखाते हुए 47851 पर बंद हुआ।

बीते सप्ताह 2715 अंक मजबूत हुआ था सेंसेक्स

शुक्रवार को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान भारतीय शेयर बाजार में खूब रौनक रही और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही मजबूती देखी गई। हालांकि पिछले सप्ताह शेयर बाजार के लिए सही नहीं रहा और अमेरिकी टैरिफ नीति का दवाब साफ रूप से दिखाई दिया। इसी दौरान कुछ घरेलु कारणों की वजह से भी शेयर बाजार पर दवाब दिखाई दिया लेकिन इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजार पूरी तरह से गुलजार रहे। सोमवार को जहां सेंसेक्स 74190 अंक पर बंद हुआ था वहीं शुक्रवार को बढ़कर 76,905 पर बंद हुआ। इस तरह से एक कारोबारी सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 2715 अंक की मजबूती देखी गई।

तेजी के पीछे विशेषज्ञ यह मान रहे वजह

बाजार मे इस तेजी के पीछे शेयर बाजार के माहिरों का मानना है कि अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी है। उनका कहना है कि पिछले सप्ताह ट्रंप की घोषणा के बाद डाओ जोंस में गिरावट देखी गई थी जिसका असर ग्लोबल मार्केट पर पड़ा था। विश्व के कई मुख्य बाजारों में उस समय गिरावट देखी गई थी। इसके विपरीत पिछले दिनों अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी देखी गई। इसका असर अन्य शेयर बाजारों पर भी पड़ा।

ये भी पढ़ें : Business News Update : टैरिफ वार की आहट में भारत की खास उपलब्धि

ये भी पढ़ें : Train travel in India : भारत में यातायात का सस्ता व सुगम माध्यम है रेल : वैष्णव