Sensex jumped 263 points and Nifty rose 73 points : सेंसेक्स 263 अंक और निफ्टी 73 अंक उछला

0
251

नई दिल्ली। सकारात्मक घरेलू और वैश्विक रुख तथा इन्फोसिस के शेयर में उछाल के बीच बाजार में तेजी आई। बीएसई के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज हरे निशान के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स जहां 259.97 अंकों की बढ़त के साथ 41,859.69 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी में भी रिकॉर्ड 12,329.55 अंक पर बद हुआ। पूरे दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऑल टाइम रिकॉर्ड 41899.63 के लेवल को भी छुआ।अमेरिका और ईरान के बीच भू-राजनैतिक तनाव कम होने से विदेशों में लगभग सभी प्रमुख शेयर बाजार हरे निशान में रहे। साथ ही इंफोसिस तथा अन्य घरेलू कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणाम आने से घरेलू बाजार में भी निवेशकों की धारणा मजबूत रही। रियलिटी, आईटी, टेक और दूरसंचार समूहों में सवार्िधक तेजी रही। सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस के शेयर पौने पांच प्रतिशत चढ़े। इंडसइंड बैंक में सवा तीन फीसदी, भारती एयरटेल में ढाई और हिंदुस्तान यूनिलिवर में दो प्रतिशत की तेजी रही। टीसीएस में सबसे ज्याद एक फीसदी की गिरावट रही।