Sensex gains 1075 points to close at 39090 level: शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 1075 अंकों की बढ़त के साथ 39090 के स्तर पर बंद

0
248

 आज बीएसई का सेंसेक्स 1075 अंकों की बढ़त के साथ 39090 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 329 अंकों की तेजी के साथ 11,603.40 के लेवल पर बंद हुआ। आज सुबह शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,300 अंक उछलकर 39,000 अंक के स्तर को छू गया। वहीं निफ्टी भी 11,500 अंक के स्तर तक पहुंच गया। बीएसई का 30 कंपनियों का शेयर सूचकांक सेंसेक्स 39,346.01 अंक के उच्चतम स्तर को छूने के बाद शुरुआती कारोबार में 1,031.58 अंक यानी 2.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,046.20 अंक पर चल रहा है। इसी तरह निफ्टी 263.75 अंक यानी 2.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,537.95 अंक पर चल रहा है। पिछले सत्र के कारोबार में शुक्रवार को सेंसेक्स 38,014.62 अंक और निफ्टी 11,274.20 अंक पर बंद हुआ था। उस दिन सेंसेक्स में 1,921.15 अंक की बढ़त देखी गयी थी जो पिछले 10 साल में एक दिन में आने वाली सबसे ऊंची तेजी थी। सेंसेक्स ने एक दिन में ही ऐतिहासिक 2200 अंकों की छलांग लगाई। इससे पहले साल 2009 में सेंसेक्स ने अधिकतम 2111 अंकों की छलांग एक दिन में लगाई थी।