निफ्टी में शानदार मजबूती, अमेरिकी टैरिफ नीति के दवाब से उभरे भारतीय बाजार
Share Market This Week (आज समाज), बिजनेस डेस्क : शुक्रवार को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान भारतीय शेयर बाजार में खूब रौनक रही और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही मजबूती देखी गई। हालांकि पिछले सप्ताह शेयर बाजार के लिए सही नहीं रहा और अमेरिकी टैरिफ नीति का दवाब साफ रूप से दिखाई दिया। इसी दौरान कुछ घरेलु कारणों की वजह से भी शेयर बाजार पर दवाब दिखाई दिया लेकिन इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजार पूरी तरह से गुलजार रहे। सोमवार को जहां सेंसेक्स 74190 अंक पर बंद हुआ था वहीं शुक्रवार को बढ़कर 76,905 पर बंद हुआ। इस तरह से एक कारोबारी सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 2715 अंक की मजबूती देखी गई।
सोमवार से शुरू हुई तेजी शुक्रवार तक रही
सोमवार को भारतीय शेयर बाजारो में तेजी का रुख रहा और सेंसेक्स 74190 अंक पर बंद हुआ था। इस दौरान बैंकिंग, मेटल के शेयरों में तेजी का रुख रहा। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सुबह से ही बाजार में मजबूती दिखाई दी। पूरा दिन शेयर बाजार में खूब खरीदारी रही और सभी तरफ रौनक छाई रही। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के कारण मंगलवार को सेंसेक्स सोमवार के मुकाबले 1131.31 अंक तेजी के साथ 75,301.26 अंक के साथ बंद हुआ जबकि निफ्टी 325.55 अंक की मजबूती के साथ 22,384.30 अंक पर बंद हुआ।
बुधवार को इस स्तर पर बंद हुआ था शेयर बाजार
बुधवार को बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स 147.79 की बढ़त के साथ कुल 75449 अंक पर बंद हुआ वहीं निफ्टी भी अपने कल के स्तर से 73 प्वाइंट ऊपर 22907 पर बंद हुआ था। इस तेजी का असर बीएसई मिड कैप व बीएसई स्मॉल कैप में भी दिखाई दिया। बुधवार को कारोबारी दिन के अंत में बीएसई मिड कैप 2.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 917 अंक चढ़कर 41107 पर बंद हुआ जबकि बीएसई स्मॉल कैप में भी 978 अंक की तेजी देखी गई। यह 46009.89 अंक पर बंद हुआ।
गुरुवार को भी रहा तेजी का रुख
गुरुवार को लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में अच्छी तेजी रही और सेंसेक्स 899 अंक की बढ़त के साथ 76, 348 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 283 अंक की तेजी देखी गई और दिन का कारोबार समय समाप्त होने पर यह 23,190 अंक पर बंद हुआ। आज सबसे ज्यादा तेजी आॅटो और आईटी के शेयरों में दिखाई दी।
शुक्रवार को सेंसेक्स 557 अंक बढ़कर बंद
सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन भी भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी रही। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही गुरुवार के स्तर से काफी ज्यादा ऊपर बंद हुए। शुक्रवार को पांचवें और अंतिम दिन सेंसेक्स 557 अंक बढ़कर 76,905 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 165 अंक मजबूती के साथ 23,355 पर बंद हुआ।
तेजी के पीछे विशेषज्ञ यह मान रहे वजह
बाजार मे इस तेजी के पीछे शेयर बाजार के माहिरों का मानना है कि अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी है। उनका कहना है कि पिछले सप्ताह ट्रंप की घोषणा के बाद डाओ जोंस में गिरावट देखी गई थी जिसका असर ग्लोबल मार्केट पर पड़ा था। विश्व के कई मुख्य बाजारों में उस समय गिरावट देखी गई थी। इसके विपरीत पिछले दिनों अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी देखी गई। इसका असर अन्य शेयर बाजारों पर भी पड़ा।
ये भी पढ़ें : Gold-Silver Price Update : सोने और चांदी के दाम में गिरावट जारी
ये भी पढ़ें : DA Increase of employees : अगले सप्ताह बढ़ सकता है कर्मचारियों का डीए