नई दिल्ली। मंगलवार को सेंसेक्स 247 अंकों की गिरावट के साथ 40,239.88 और निफ्टी करीब 81 अंकों की गिरावट के साथ 11,856.80 के स्तर पर बंद हुआ। विदेशी निवेशकों के बाद भी बैंकों, आईटी और ऑटो सेक्टर के शेयरों में गिरावट नजर आई। सुबह सेंसक्स 33 अंक टूटा। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 33.67 अंक या 0.08 प्रतिशत के नुकसान से 40,453.76 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 11 अंक या 0.09 प्रतिशत के नुकसान से 11,926.50 अंक पर कारोबार करता दिखा। सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक, टीसीएस, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, आईटीसी और इंडसइंड बैंक के शेयर 2.22 प्रतिशत तक नुकसान में नजर आए। वहीं दूसरी ओर सनफार्मा, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ओएनजीसी, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और एसबीआई के शेयर 1.76 प्रतिशत तक की बढ़त नजर आई।