मुंबई। मोदी सरकार की ओर से देश की पहली महिला वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया। हालांकि इस बजट के पेश किए जाने के पहले शेयर बाजार में उछाल देखा गया जिसका मतलब साफ था कि बाजार को बजट से उम्मीदें थीं। लेकिन बजट के पेश होने के बाद बाजार में मायूसी देखने को मिली। बाजार शुक्रवार को गिरावट पर बंद होने के बाद सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भी बाजार जबरदस्त गिरावट के साथ खुला। 622.44 अंक यानी 1.58 फीसदी की गिरावट के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 38892.43 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं 197 अंक यानी 1.67 फीसदी की गिरावट के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11614.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले बाजार के खुलते ही सेंसेक्स में 411.90 अंकों की गिरावट देखी गई थी, जिसके बाद यह 39101.49 के स्तर पर पहुंच गया था। वहीं 124 अंकों की गिरावट के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11687.20 के स्तर पर पहुंचा था। सेंसेक्स 250.45 अंकों की गिरावट के बाद 39262.94 के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 85.60 अंकों की गिरावट के बाद 11725.60 के स्तर पर खुला था। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में भी 200 अंकों की गिरावट देखी गई थी।
68.57 के स्तर पर खुला रुपया
शुरूआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की गिरावट के साथ 68.57 के स्तर पर खुला। इससे पहले शुक्रवार को रुपया 68.42 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।
पिछले कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 394.67 अंकों की गिरावट के साथ 39513.39 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 135.60 अंकों की गिरावट के बाद 11811.20 के स्तर पर बंद हुआ था।