Sensex down 16.67 points after initial market rally: शेयर बाजारों में लगातार छठे दिन गिरावट, शुरूआती तेजी के बाद सेंसेक्स 16.67 अंक घटा

0
255

मुंबई। शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को शुरूआती तेजी बरकरार नहीं रह सकी। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी बृहस्पतिवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। यह लगातार छठा कारोबारी सत्र है जब शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गयी। तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 300 अंक से अधिक मजबूत हुआ लेकिन बाद में बिकवाली दबाव के कारण 16.67 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की हल्की गिरावट के साथ 37,830.98 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 19.15 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 11,252.15 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान टाटा मोटर्स को हुआ। कंपनी के तिमाही नतीजे आने से पहले कंपनी का शेयर 4.56 प्रतिशत नीचे आ गया। बाजार बंद होने के बाद जारी वित्तीय परिणाम के अनुसार टाटा मोटर्स को 30 जून 2019 को समाप्त तिमाही में 3,679.66 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, यस बैंक, एनटीपीसी और टाटा स्टील में 3.95 प्रतिशत तक की गिरावट आ गई। वहीं दूसरी तरफ वेदांता, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, टीसीएस, टेक महिंद्रा और इन्फोसिस 3.82 प्रतिशत तक मजबूती में रहे। कारोबारियों के अनुसार जुलाई के वायदा एवं विकल्प अनुबंधों के समाप्त होने से बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। सकारात्मक शुरूआत के बावजूद आरआईएल, बजाज फाइनेंस, आईटीसी और एल एंड टी जैसे प्रमुख कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स नीचे आया। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बावजूद घरेलू बाजार नकारात्मक दायरे में रहा। माह के अंत में सौदों को पूरा करने के लिये की गयी लिवाली से बाजार को समर्थन नहीं मिला। इसका कारण कंपनियों के पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम का मिला-जुला रहना है…।’’ शेयर बाजारों के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़ों के अनुसार शुद्ध आधार पर विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 1,393.71 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,140.26 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। एशिया के अन्य बाजारों में ज्यादातर शेयर बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। इसका कारण अमेरिका तथा चीन के बीच व्यापार युद्ध समाप्त होने की उम्मीद है। दोनों देशों के बीच अगले सप्ताह इस मामले को सुलझाने के लिये दो दिवसीय वार्ता होने वाली है। चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की बढ़त में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी नुकसान में रहा। वहीं यूरोप में शुरूआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा।