इशिका ठाकुर,करनाल:
करनाल के इंद्री की पश्चिमी यमुना नहर में तीन शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पचिमी यमुना नहर में तैर रहे शव को राहगीरों ने तैरते हुए देखा, जिसकी सुचना पुलिस को दी गई. सुचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर गोताखोर प्रगट सिंह की टीम को मौके पर बुलाया।
शवों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला
प्रगट सिंह गोताखोर की टीम ने तीनो शव को रस्सी से बहार निकाला. नहर में पानी का तेज बहाव होने के चलते शवों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। जिनमे तीनो शव की शिनाख्त नहीं हुई जाँच के बाद ही पता चल पायेगा की तीनो शव कहा के है. गोताखोर प्रगट सिंह ने कहा की सूचना मिली थी कि इंद्री पश्चिमी यमुना नहर पर दो शव जैनपुर की तरफ से तैरते हुए आ रहे हैं. एक शव पुल में अटका हुआ है तो दूसरा नहर किनारे झाड़ में अटका हुआ है. एक शव को रस्सी से बांध दिया गया व दूसरे शव को निकालने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि तीसरा शव जौनपुर की तरफ से नहर में तैरता हुआ आ रहा है उनकी टीम ने शव को निकालने के लिए राशियों का सहारा लिया उन्होंने बताया कि उनके परिवार के लोग यहां पर पहुंचे हैं ताकि शवों की शिनाख्त हो सके और परिवार को सौंपा जा सके।
तीन शव नहर में तैर रहे
इंद्री थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि तीन शव नहर में तैर रहे हैं सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से तीनो शव को बहार निकाल लिया गया है तीनो शव को करनाल के कल्पना चावला में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. जाँच के बाद ही पता चल पायेगा तीनो शव कहा के है. और यह आत्महत्या है या कोई दुर्घटना है।
ये भी पढ़ें : नवांशहर (बंगा )के राय होडा एंजसी में 6 जी प्रीमियम एक्टिवा स्कूटर लांच