सुखबीर सिंह बादल के काफी नजदीक हैं एनके शर्मा
Punjab Political News (आज समाज), चंडीगढ़ : लंबे समय से शिरोमणी अकाली दल का प्रधान रहने के बाद गत दिवस सुखबीर सिंह बादल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बता दें की शिअद का एक गुट पिछले काफी लंबे समय से सुखबीर सिंह बादल का इस्तीफा मांग रहा था। जिसके बाद बादल ने अध्यक्ष पद छोड़ दिया। सुखबीर सिंह बादल के इस्तीफे से उनके समर्थकों में निराशा छा गई है। इसी के चलते आज शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता नरिंदर कुमार शर्मा (एनके) ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है।
नरिंदर कुमार शर्मा, शिअद नेता सुखबीर बादल के काफी करीबी माने जाते हैं। वह पटियाला से भी शिअद उम्मीदवार रह चुके हैं। शर्मा ने आज वर्किंग कमेटी की मीटिंग से पहले ऐलान किया है कि आज उन्होंने पार्टी के हर पद से इस्तीफा सुखबीर बादल को सौंप दिया है। इस्तीफा देने और पार्टी छोड़ने के कारण यह है कि पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी की प्रधानगी से इस्तीफा दिया है। इसलिए मेरी इस पार्टी में रहने की कोई इच्छा नहीं है। हालांकि ठङ शर्मा ने यह भी कहा कि यदि सुखबीर सिंह बादल अकाली दल के प्रधान बने रहते हैं तो वह पार्टी में इसी तरह पार्टी वर्कर के रूप में काम करते रहेंगे।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : बाइक सवार शूटरों ने की सरपंच की हत्या
ये भी पढ़ें : Punjab News : आजादी के संघर्ष में लाला लाजपत राय ने दी अपने प्राणों की आहुति : चीमा
शिअद वर्किंग कमेटी की बैठक में हंगामा
शिरोमणि अकाली दल की वर्किंग कमेटी की बैठक में उस समय हंगामा हो गया जब युवा अकाली नेताओं ने सुखबीर सिंह बादल के इस्तीफे का विरोध करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने सुखबीर सिंह बादल का साथ देने के पक्ष में नारे लगाते हुए उन्हें इस्तीफा वापस लेने की मांग की। ज्ञात रहे कि गत दिवस सुखबीर सिंह बादल ने शिअद अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।
जिसके बाद शिरोमणि अकाली दल की वर्किंग कमेटी की आज बैठक हुई। इसमें सुखबीर बादल के अध्यक्ष पद से इस्तीफे पर चर्चा हुई। साथ ही नए अध्यक्ष के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बैठक कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक शुरू होते ही युवा अकाली दल के प्रधान सरबजीत सिंह झिंझर और बाकी युवा कार्यकतार्ओं ने कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह के समक्ष मांग पत्र देकर सुखबीर बादल का इस्तीफा नामंजूर किए जाने की पेशकश की।
ये भी पढ़ें : Farmer Protest Update : किसान संगठनों ने लिया दिल्ली कूच का फैसला
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : दूध उत्पादन वृद्धि पर काम करेगी पंजाब सरकार