आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। पालिका बाजार के नगर निगम कार्यालय में उषा रानी व संदीप कुमार के नेतृत्व में 30 सफाईकर्मियों ने वरिष्ठ उपमहापौर दुष्यंत भट्ट को अपनी समस्याओं से अवगत कराया और मांग की की उनका 14 महीने का वेतन जल्दी जारी करवाया जाए। संदीप ने कहा कि ऐतिहासिक शहर पानीपत को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय बनाए गए हैं। इन शौचालयों को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के लिए ही उनको लगाया गया था, लेकिन पिछले 14 महीने का वेतन उन्हें नहीं मिला है। अभी तक निरंतर कार्य कर रहे हैं।

 

 

सफाई कर्मियों ने वरिष्ठ उपमहापौर दुष्यंत भट्ट को अपनी समस्याओं से कराया अवगत

वेतन जल्दी दिलवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए

वरिष्ठ उपमहापौर दुष्यंत भट्ट ने कहा कि महंगाई के वर्तमान दौर में बिना रोजगार के यह सफाई कर्मचारी अपना गुजारा कैसे करते होंगे, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि सफाई वालों को उनका बकाया वेतन जल्दी दिलवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।