Senior Deputy Mayor Dushyant Bhatt, अग्रवाल मण्डी तालाब का किया दौरा

0
411
Senior Deputy Mayor Dushyant Bhatt
Senior Deputy Mayor Dushyant Bhatt
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Senior Deputy Mayor Dushyant Bhatt: शनिवार को सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यन्त भट्ट ने अग्रवाल मण्डी तालाब का दौरा किया। स्थानीय निवासियों ने तालाब की जांच व आस पास की शामलात की भूमि की जांच कराने व आठ मरला चौक को भगवान महावीर चौक बनाने की मांग रखी। संगठन अध्यक्ष प्रवीन जैन ने बताया अग्रवाल मण्डी के साथ सदियों पुराना ऐतिहासिक तालाब है जो निगम की रिपोर्ट के अनुसार जमा बन्दी में मकान दिखा रखे है, लेकिन मौके पर तालाब है, देवी मंदिर तालाब की तरह चारों तरफ छोटी ईंटों की सीढ़ियां है, जिसकी सफाई के ऑर्डर माननीय कोर्ट ने निगम को दिए हुए है। फिर भी अग्रवाल मण्डी तालाब की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। Senior Deputy Mayor Dushyant Bhatt

 

Senior Deputy Mayor Dushyant Bhatt
Senior Deputy Mayor Dushyant Bhatt

 

रेलवे रोड का नाम महावीर मार्ग होना चाहिए

पानीपत में काफी शामलात की भूमि खाली पड़ी है, जिसमें निगम की मिली भगत से अवैध कब्जे हो रहे है। जिस पर अगर निगम चाहे तो कोई भी पब्लिक हित की चीज पार्क, हॉस्पिटल, वृद्धा आश्रम, अनाथ आश्रम या धर्म शाला का निर्माण किया जा सकता हैं, क्योंकि पानीपत में काफी संख्या में बेसहारा गोवंश सड़को पर घूमता है जिससे कई बार एक्सीडेंट हो जाते है और गोवंश चोटिल हो जाते है और कई बार राहगीर चोटिल हो जाते है। अग्रवाल मण्डी जैन स्थानक प्रधान गौतम जैन ने कहा पहले रेलवे रोड का नाम महावीर मार्ग होता था, रेलवे रोड का नाम महावीर मार्ग होना चाहिए। राजेंद्र जैन ने कहा आठ मरला चौक महावीर स्वामी चौक किया जाए। उसका सारा खर्च जैन समाज उठाने को तैयार है। Senior Deputy Mayor Dushyant Bhatt

जाँच विजलेंस से करवाई जाएगी

अग्रवाल मण्डी तालाब के दौरे पर पहुंचे सीनियर डिप्टी मेयर ने कहा इसकी जाँच विजलेंस से करवाई जाएगी और जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और जो तालाब की जगह मकान दिखा रखे है उनकी भी जांच करवाई जाएगी और कहा हाउस की मीटिंग में रेलवे रोड का नाम महावीर मार्ग करने का मुददा उठाया जाएगा व कोई एक चौक भगवान महावीर स्वामी चौक निगम के खर्चे पर बनाया जाएगा। इस मौके पर प्रवीन जैन, गौतम जैन, नरेश जैन, सत नारायण सिंगला, सतप्रकाश जैन, राजेन्द्र जैन, पंडित सतपाल, कैलाश जैन, नीरज जैन, गँगा गुप्ता, सुरेन्द्र घनघस, अनिल सिंगला, श्रीपाल जैन, विशाल जैन,  विक्रम कालड़ा, राजेश वर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। Senior Deputy Mayor Dushyant Bhatt

 

Read Also : Banga Letest News देवी शैलपुत्री तथा श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा के सम्बन्ध में निकाली भव्य शोभायात्रा

Connect With Us : Twitter Facebook