Senior Deputy Mayor and son admitted to Rajindara isolation ward: सीनियर डिप्टी मेयर और बेटे राजिंदरा आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती

0
305

· पटियाला। पंजाब में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक जहाँ पंजाब में से 191 कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज़ हो चुके हैं। वहीं अब तक पंजाब में कोरोना वायरस कारण 14 लोगों की मौत हो गई है। पटियाला के सीनियर डिप्टी मेयर योगिन्दर सिंह योगी और उनके पुत्र की सेहत ठीक न होने के कारण संदिग्ध तौर पर राजिन्दरा अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाख़िल किया गया है। सिविल सर्जन हरीश मल्होत्रा ने बताया कि सेहत विभाग की तरफ से इनके कोरोना के टेस्ट लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं, जिनकी रिपोर्ट आज देर रात तक आने की संभावना है। इसके साथ ही सिविल सर्जन ने पटियाला शहर के लोगों से अपील की है कि यदि ज़रूरी न हो तो लोग घर से बाहर न निकलें। पटियाला में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसको लेकर पटियाला प्रशासन और सेहत विभाग अब हरकत में नज़र आ रहा है। पटियाला में अब तक 6 कोरोना के मामले सामने आए हैं।