Senior Congress leader Shivkumar gets bail on a personal bond of Rs 25 lakh from the High Court: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवकुमार को हाईकोर्ट से 25 लाख के निजी मुचलके पर मिली जमानत

0
405

नई दिल्ली। कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता जेल में रहे। पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और कांग्रेस के संकटमोचन कहे जाने वाले नेता डी.के.शिवकुमार। कल पी. चिदंबरम को एक केस में जमानत मिली थी हालांकि ईडी के केस के कारण अभी भी वह जेल में है। वहीं दूसरे नेता डी.के.शिवकुमार को दिल्ली हाईकोर्ट ने 25 लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है। वे मनी लॉन्ड्रिंग मामने में कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं। वे न्यायिक हिरासत में थे और इससे पहले ट्रायल कोर्ट उनकी जमानत याचिका को खारिज कर चुकी थी। आज ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व मंत्री डी.के. शिवकुमार से तिहाड़ जेल में मुलाकात की थी। शिवकुमार को ईडी ने धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था। कांग्रेस का कहना है कि केंद्रीय एजेंसियों ने राजनीतिक प्रतिशोध के कारण निशाना बनाया था, इसलिए नहीं कि उन्होंने कानून का उल्लंघन किया। बता दें कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह कैडर के लिए एक संदेश है कि पार्टी ऐसे मामलों में जेल जाने वाले नेताओं के साथ मजबूती से खड़ी है।