Senior Congress Leader Ram Sharan Bhola : दलित और पिछडा वर्ग को कांग्रेस के नजदीक लाने का सार्थक प्रयास

0
375
Senior Congress Leader Ram Sharan Bhola
Senior Congress Leader Ram Sharan Bhola
  •  करनाल में दलित एकता सम्मेलन 6 जनवरी को

Aaj Samaj (आज समाज), Senior Congress Leader Ram Sharan Bhola, प्रवीण वालिया, करनाल, 28 दिसंबर :

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य राम शरण भोला द्वारा छह दिसंबर को करनाल के जाट धर्मशाला सैक्टर 12 में दलित एकता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर राजसभा के सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्या वक्ता होंगे।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी कार्यक्रम के आयोजक रामशरण भोला ने दी। उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे कार्यक्रम शुरू होगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने 2001 में पहली बार नई अनाज मंडी में दलित एकता सम्मेलन किया था। उसके बाद 2007 में करनाल में किया था। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दलित समुदाय को उनके अधिकारों के प्रति चेतना जाग्रत करना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दलितों के लिए काफी किया।

कांग्रेस ने दलितों के लिए जो किया उसके प्रति लोगों को जागरूक करना हैं। उन्होंने कहा कि दलित और पिछड़़ा वर्ग कांग्रेस का पंरपरागत समर्थक रहा है। इस समुदाय को कांग्रेस के नजदीक लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 138 साल की हो गई है। कांग्रेस ने हर वर्ग के लिए बेहतर किया है। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में प्रदेश भर से हजारों लोग भाग ले रहे हैं। इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें  : Two Women Became Drone Pilots : बरनाला जिले की दो महिलाएं बनीं ड्रोन पायलट, उपायुक्त ने दी शुभकामनाएं।