पवन दीवान ने पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा: Senior Congress Leader Pawan Diwan Resigned

0
409
Senior Congress Leader Pawan Diwan Resigned
Senior Congress Leader Pawan Diwan Resigned

लुधियाना, दिनेश मौदगिल:

Senior Congress Leader Pawan Diwan Resigned: सीनियर कांग्रेसी नेता और पार्टी के प्रदेश महासचिव पवन दीवान ने आज पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। जिन्होंने राज्य के मुख्य सचिव और इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को अपना इस्तीफा भेजा है।

Read Also: 291 आंगनबाड़ी सेंंटर बनेंगे प्ले स्कूल, एक अप्रैल से होंगे शुरू: 291 Anganwadi centers Will Become Play schools

कांग्रेस पार्टी की हार के चलते पद से दिया इस्तीफा (Pawan Diwan Resigned)

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में दीवान ने कहा कि उन्होंने पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार के चलते नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बतौर चेयरमैन अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने इंडस्ट्री से जुड़ी समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाया और हल करवाया था। भविष्य में भी वह समाज और खासकर इंडस्ट्री से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से उठाते रहेंगे।

Read Also: बैंकेट हॉल, होटलों इत्यादि में शादी व अन्य कार्यक्रमों के दौरान फायरिंग करने पर पूर्णत: प्रतिबंध :Ban On Firing During Marriage And Other Events

Read Also: टीबी उन्मूलन में अहम भूमिका निभा रही रेडक्रास सोसायटी : Red Cross volunteers

Connect With Us : Twitter Facebook