Senior Congress Leader Omvir Singh Panwar : कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रख जनकल्याणकारी नीतियों के साथ कार्य करेगी पार्टी : ओमवीर सिंह पंवार

0
161
Senior Congress Leader Omvir Singh Panwar
  • कांग्रेस घोषणा-पत्र कमेटी नियुक्त किये जाने पर कांग्रेस नेता ओमवीर सिंह पंवार का कॉलोनीवासियों द्वारा पगड़ी पहनाकर किया गया सम्मान

Aaj Samaj (आज समाज),Senior Congress Leader Omvir Singh Panwar,पानीपत : पानीपत ग्रामीण विधानसभा की देशराज कॉलोनी, महादेव कॉलोनी, हनुमान कॉलोनी के मेन रोड पर सर्वसमाज के कॉलोनीवासियों द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेता व समाजसेवी ओमवीर सिंह पंवार का कांग्रेस की प्रदेश घोषणा-पत्र कमेटी का कांग्रेस शीर्ष द्वारा नियुक्त किये जाने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि ओमवीर सिंह पंवार ने पहुचकर उपस्थित समस्त कॉलोनीवासियों  को सम्बोधित करते हुये कहा कि जिस तरह से आज भाजपा-जजपा सरकार की कुनीतियों के कर आमजन परेशानी भरी पीड़ा झेल रहे है उससे आम जन के मन में वर्तमान सरकार के प्रति गुस्सा देखने को मिल रहा है आमजन को इस बात को लेकर भी गुस्सा है कि भाजपा के नेताओ ने बड़े बड़े जुमले फेंककर जिस तरह भोली भाली जनता का वोट हासिल किया है उससे सब अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है।

भाजपा ईमानदारी को ढिंढोरा पीट रही है, लेकिन धरातल पर सब उसके विपरीत

उन्होंने कहा भाजपा जो ईमानदारी को ढिंढोरा पीट रही है, लेकिन धरातल पर सब उसके विपरीत हो रहा है भष्टाचार चरम सीमा पर है। महंगाई आसमान छू रही है। आज भाजपा जजपा सरकार पोर्टल की सरकार बन कर रह गई है । प्रत्येक व्यक्ति कागजो में उलझ कर रह गया है। सम्मान समारोह को लेकर उपस्थित सभी में लोगो मे उत्साह नजर आया और आसपास की कालोनियों के सर्व समाज के मुख्य व्यक्तियों ने अपनी बात रखी। ओमवीर सिंह पंवार को सभी समाज के बुजुर्गों ने भविष्य के लिये कालोनियों के ओर पगड़ी पहनाकर अपना पूरा आशीर्वाद दिया, अपना दिया। साथ ही नौजवानों ने भी हर प्रकार से सहयोग करने की बात कही और उपस्थित व्यक्तियों ने अपनी बात को रखते हुये कहा कि बढ़ते बिजली के दाम कटे हुए राशन कार्ड डिस्पेंसरी का न होना और स्कूलों की बदहाली के लिये भाजपा जजपा सरकार को कोसा उपस्थित कॉलोनीवासियों को ओमवीर पवार ने आश्वासन दिया कि यह सब बातें रखने के लिए ही पार्टी ने मुझे इस काबिल समझा है। आश्वासन देते हुये कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर हल्के की जनता का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। ओमवीर सिंह पंवार का सम्मान समारोह में पहुंचने पर उपस्थित कॉलोनीवासियों द्वारा फूलमालाओं व पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। मंच संचालन बृजेश राणा के द्वारा किया गया।

ये रहे मौजूद 

इस अवसर नशा मुक्ति समाज सुधार समिति (रजि) के प्रधान राजकुमार राणा, अधिवक्ता अजय पवार, मास्टर ओमप्रकाश, राज रोशे, शाह शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जसबीर राणा, राजकुमार कटारिया, विकास कर्ण, भानु तोमर, क्षत्रिय राजपूत सभा के पानीपत युवा जिलाध्यक्ष प्रदीप राणा, चंद्रपाल, मनोज चौहान उर्फ़ काला, प्रदीप कुमार, अमित पवार, सत्यपाल निरवाल, पानीपत ग्रामीण विधानसभा काग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ चेयरमैन महिपाल, जयप्रकाश राणा, मास्टर कादिर, इस्लाम मलिक, जयबीर चौहान, राजेंद्रर कादियान आदि मुख्यरूप काफी संख्या में कॉलोनीवासी मौजूद रहे।