- विधायक ने सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी कैथल के भवन का किया शिलान्यास
Aaj Samaj (आज समाज), Senior Citizen Welfare Society Kaithal, मनोज वर्मा,कैथल:
बुजुर्गों के आशीर्वाद में भगवान का वास होता है। इसलिए हमें सदैव अपने माता-पिता व बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए। उपरोक्त विचार विधायक लीला राम ने सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी के नये भवन का शिलान्यास करते हुए प्रकट किए। हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत ने कहा कि बुजुर्ग हमारे राष्ट्र की धरोहर हैं, इन्होंने कड़ी मेहनत कर समाज में अपनी पहचान बनाई है तथा ब‘चों को अ‘छे संस्कार देकर स्वावलंबी बनाया है। भाजपा नेता व नगर परिषद चेयरमैन सुरभि गर्ग प्रतिनिधि सुरेश गर्ग नौच ने कहा कि बुजुर्गों का तजुर्बा अनमोल खजाना है।
जो बाजार में नहीं मिलता। हमें उनके अनुभवों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी के प्रधान नरेंद्र निझावन ने अतिथियों का सम्मान व आभार करते हुए बताया कि हमें काफ़ी समय से अपने कार्यालय की आवश्यकता थी। जो आज सरकार की ओर साकार हो रही है । संस्था के मुख्य संरक्षक महेश दुआ ने मुख्य अतिथि लीला राम,कैलाश भगत व सुरेश गर्ग नौच का स्वागत करते हुए आह्वान किया कि वे सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी भवन निर्माण में सरकार की ओर से तन मन धन से सहयोग बनाए रखें।
इस अवसर पर नगर परिषद के ई.ओ सुशील कुमार, एक्सियन रवि ओबराय,एम ई सुमित कुमार, ठेकेदार प्रवीण सिंगला व वरिष्ठ नागरिक वी.के चावला,इन्द्रजीत सरदाना,धन सचदेवा, तुलसी दास सचदेवा,अशोक भारती, महेंद्र खन्ना,सतीश चावला, राजकुमार मुखीजा,डॉ जैली राम बंसल, सोमप्रकाश गोयल, जितेन्द्र बंसल,ज्ञान प्रकाश कुमार,श्याम लाल खेड़ा, सीताराम गुलाटी,टी.सी बरेजा,सुभाष चावला, ईश्वर शर्मा,ओम दुआ,राजपाल गुलाटी, उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : फेरूवाला के स्कूल में नहीं मनाया गया स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय पर्व, बच्चे करते रहे इंतजार
Connect With Us: Twitter Facebook