Senior Citizen Welfare Society कैथल की मासिक बैठक आयोजित

0
372
बैठक में उपस्थित समिति के सदस्य।
बैठक में उपस्थित समिति के सदस्य।

Aaj Samaj (आज समाज), Senior Citizen Welfare Society, मनोज वर्मा, कैथल:
सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी कैथल की मासिक बैठक प्रधान व मुख्य संरक्षक की अध्यक्षता में मदनलाल ढींगरा स्मारक स्थित पंजाबी वैलफेयर सोसायटी के सभागार में आयोजित की गई।

मंच का संचालन करते हुए महासचिव ने बताया कि बैठक में सबसे पहले गायत्री मंत्र के उच्चारण के बाद 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की बधाई सांझा की गई व जनवरी माह में सदस्यों के निकट सम्बन्धियों के स्वर्गवासियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर तीर्थराम चावला, महेश दुआ,वी.के चावला, रामकिशन दिगानी,महेंद्र खन्ना, धर्मपाल खत्री, राजपाल गुलाटी, रामलाल कालड़ा,जगदीश कालड़ा, अशोक भारती ने भजनों व राष्ट्र गीतों के माध्यम से सदन का मंनोरंजन किया तथा योग प्रशिक्षक कश्मीरी लाल सीकरी ने योगा के बारे में जागरूक किया। प्रधान ने बताया कि सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी के भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने सदस्यों से आह्वान किया कि कृपा सभी सदस्यगण नये भवन को देख कर तन मन धन से सहयोग दें। इस बैठक में जनवरी व फरवरी माह में जन्मे सदस्यों , रमेश सरदाना, ओमप्रकाश पुण्यानी, धर्मपाल खेत्रपाल, अशोक गोगिया, कृष्णलाल तनेजा, मदनलाल कटारिया, मनोहर लाल आहूजा, डॉ कृष्णलाल सतीजा का जन्मदिन हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया तथा वरिष्ठ नागरिकों को दिनचर्या में आने वाली सामाजिक व प्रशासनिक समस्याओं पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर इन्द्रजीत सरदाना,सतीश चावला, डॉ जैली राम बंसल,लक्ष्मी दास खुराना, सुभाष चावला, जितेन्द्र बंसल,गोबिंद लाल खट्टर,खरैती लाल सहगल,ईश्वर शर्मा,आई.डी अरोड़ा, ओमप्रकाश गुप्ता,अमरनाथ कुमार,बाबूराम शर्मा,प्रेम चराया,अर्जुन लाल गेरा,हरीश पुरी,यशपाल चौधरी, विजय कुमार जैन,कैलाश अरोड़ा,शशी बाला, राजरानी सरदाना उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : Hakevi Student Kajal : गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेकर लौटी हकेवि की छात्रा काजल का किया स्वागत

यह भी पढ़ें  : Public Welfare Policies :नायब तहसीलदार ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

Connect With Us: Twitter Facebook