Senior Citizen Welfare Society की मासिक बैठक 3 दिसम्बर को श्री गीता भवन मंदिर में

0
235
सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी
सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी

Aaj Samaj (आज समाज), Senior Citizen Welfare Society, मनोज वर्मा, कैथल:
सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी (रजि.) कैथल की मासिक बैठक 3 दिसंबर रविवार को सांय 3:30 बजे प्रधान व चीफ़ पैटर्न की संयुक्त अध्यक्षता में श्री गीता भवन मंदिर कैथल में होगी।

बैठक की जानकारी देते हुए महासचिव ने बताया कि इस बैठक में कैथल नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी कुलदीप मलिक मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। दिसंबर मास में आने वाले सदस्यों का जन्म दिवस भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस बैठक में सदस्यों की निजी व प्रशासनिक समस्याओं का समाधान भी किया जायेगा।

यह भी पढ़ें  : Tantra Vidya : तंत्र विद्या ने ली चौगामा गांव के संदीप की जान, पूरा गांव पहुंचा जिला सचिवालय करनाल, दीवाली पर यमुना से मिला था शव

यह भी पढ़ें  : Bus Caught Fire :चलती बस में स्पार्क, लगी आग, 15 मिनट में जल कर हुई सवाह।

Connect With Us: Twitter Facebook