• कंवर रविन्द्र सैनी ने उपस्थित सभी सदस्यों को गीता के पहले अध्याय का पाठ भी करवाया
Aaj Samaj (आज समाज),Senior Citizen Welfare Committee, पानीपत : सब्जी मंडी स्थित वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के भवन में रविवार को एक मीटिंग का आयोजन अध्यक्ष कृष्ण गोपाल सेठी की अध्यक्षता में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जीओ गीता समिति के संयोजक व सैनी समाज हरियाणा के अध्यक्ष कंवर रविन्द्र सैनी रहे। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप जलाकर हुआ। तत्पश्चात मुख्य अतिथि का सम्मान समिति के वरिष्ठ सदस्यों ने पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह एवं पगड़ी पहनाकर किया गया। मुख्य अतिथि कंवर रविन्द्र सैनी ने इस अवसर पर कहा कि व्यक्ति अपना स्वभाव नहीं छोड़ सकता एक बार एक व्यक्ति ने पानी में डूब रहे बिच्छू को बचाने का प्रयास किया लेकिन बिच्छु ने उस व्यक्ति को बार बार डंक मारा। इस पर उस व्यक्ति की पत्नी ने कहा कि जिस प्रकार बिच्छु ने डंक मारने का स्वभाव नहीं छोड़ा उसी प्रकार आपने भी परहित धर्म निभाने का अपना स्वभाव नहीं छोड़ा।

नए सदस्य बने स. सुन्दर सिंह दुआ को सम्मानित किया

कंवर रविन्द्र सैनी ने इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों को गीता के पहले अध्याय का पाठ भी करवाया। तत्पश्चात जिन सदस्यों का जन्मदिन दिसम्बर माह में था उन्हें मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया तथा इस अवसर पर समिति के नए सदस्य बने स. सुन्दर सिंह दुआ को भी सम्मानित किया गया। वरिष्ठ सदस्य नंद लाल गुलाटी ने कहा कि यह दिसम्बर माह हमारे गुरू गोविन्द सिंह जी के परिवार की कुर्बानी से जुड़ा है। हमें उन कुर्बानियों को हमेशा याद रखना चाहिए। समिति के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल सेठी ने आए हुए अतिथियों और सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और नए साल की शुभकामनाएं भी दीं। इस अवसर पर महामंत्री ओम ढींगड़ा, उपेन्द्र दुआ, बलजीत राय, तिलक राज छाबड़ा, हरीश खुराना, ओ.पी. चुघ, पुरुषोत्तम शर्मा, ईश्वर शर्मा, श्रीराम कत्याल, एन.के आहूजा, जसवंत नारंग, एन.के गोयल, ईश्वर सेठी की धर्मपत्नी, सुभाष गर्ग की धर्मपत्नी, आई.एन. कुकरेजा, एस.जी. आहुजा, वेद शर्मा, सतीश गुप्ता, बसंत रामदेव, जोगिन्द्र खुराना आदि उपस्थित थे।