सीनियर एथलेटिक्स चैंपिनशिप का आयोजन किया

0
383
games
games

पंकज सोनी, भिवानी :

भिवानी के भीम स्टेडियम में 4 से 5 सितंबर तक 8वींहरियाणा राज्य स्तरीय ऑपन सीनियर एथलेटिक्स चैंपिनशिप का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए ऐथलेटिक्स हरियाणा के जिला सचिव राम मेहरसिंह बूरा ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु ऐथलेटिक्स हरियाणाके महासचिव राजकुमार मिट्टान ने ऐथलेटिक्स ट्रैक का निरीक्षण किया तथा जिला के पदाधिकारियों व प्रशिक्षकों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलोंसे हजारों की संख्या में खिलाड़ी भाग लेंगे। बैठक में जिला कोच राजेशकुमार, संयुक्त सचिव विकास गिल व प्रदीप मलिक, जींद से जिला सचिव कुलदीपअहलावत, रोहतक से जिला सचिव रोहताश, नसीब बूरा हिसार, कोच अनिल सफीदो,विनोद मलिक सफीदो समेत अनेक सदस्य उपस्थित थे।