चैंपियनशिप: सोनीपत के सुनील और नीरज को कांस्य Senior Asian Wrestling Championship

सोनीपत के गांव डबरपुर के सुनील और जुआं के नीरज ने कांस्य पदक जीता। पहलवानों के पदक जीतने पर परिजनों के साथ हरियाणावासियों में खुशी की लहर है।

0
415
Senior Asian Wrestling Championship
Senior Asian Wrestling Championship

Senior Asian Wrestling Championship

आज समाज डिजिटल, सोनीपत:
Senior Asian Wrestling Championship : मंगोलिया के उलानबटोर में शुरू हुई सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के पहले ही दिन सोनीपत के पहलवानों ने पटकनी दी। सोनीपत के गांव डबरपुर के सुनील और जुआं के नीरज ने कांस्य पदक जीता। पहलवानों के पदक जीतने पर परिजनों के साथ हरियाणावासियों में खुशी की लहर है।

87 किलोग्राम में सुनील को कांस्य

उलानबटोर में शुरू हुई सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के पहले दिन 87 किलो ग्राम भारवर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए डबरपुर के पहलवान सुनील ने कांस्य पदक जीता। सुनील की उपलब्धि से परिवार में खुशी की लहर है। सुनील मलिक की मां अनीता का कहना है कि उसकी उपलब्धि पर गर्व है।

सुनील मलिक जब पांचवीं में थे, तभी से पहलवानी में हाथ आजमाना शुरू कर दिया था। उन्होंने सबसे पहले निडानी में कुश्ती की तैयारी शुरू की। इसके बाद सुनील ने खरखौदा के प्रताप अकादमी में कुश्ती का प्रशिक्षण लिया, फिर रोहतक में मेहर सिंह अखाड़े में कुश्ती की तैयारी करते रहे।

इतने पदक जीत चुके सुनील

Senior Asian Wrestling Championship
Senior Asian Wrestling Championship

सुनील इससे पहले भी वर्ष 2018 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक, 2019 में हुई विश्व रैंकिंग सीरीज में रजत व वर्ष 2019 में हुई सीनियर एशियाई चैंपियनशिप में रजत पदक जीत कर देश का मान बढ़ा चुके हैं। उनके पिता अश्वनी मलिक का निधन हो चुका है। वह दिल्ली एमसीडी में कार्यरत थे। उनके निधन के बाद सुनील मलिक के बड़े भाई सुमित मलिक ने परिवार की जिम्मेदारी को संभाला है। वहीं सुनील के छोटे भाई नितिन नेवी में हैं।

63 किलोग्राम में नीरज को कांस्य

सोनीपत के गांव जुआं के पहलवान नीरज छिक्कारा ने ग्रीको रोमन वर्ग में 63 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक जीता है। उनके पदक जीतने पर गांव जुआं में खुशी की लहर है। उनके साथ गए प्रशिक्षक अनिल खत्री ने बताया कि नीरज व सुनील ने कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। नीरज की जीत पर उनके पिता नरेंद्र छिक्कारा, बड़े भाई प्रदीप व लीलू भी उत्साहित है।

कोरोना में मां को खोने के बाद उनके घर में बड़ी खुशी आई है। वहीं जुआं कुश्ती अकादमी में भी नीरज की जीत पर खुशी की लहर है। प्रशिक्षक संजीत छिक्कारा, वरिष्ठ प्रशिक्षक बलवंत सिंह छिक्कारा, राजबीर छिक्कारा, डालमिया कोच ने नीरज को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Senior Asian Wrestling Championship

Read Also : 10 साल के बच्चे की हत्या के बाद जलाने की कोशिश Murder in Bahadurgarh

Read Also : कांग्रेस नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या, दो गिरफ्तार Congress Leader’s Son Murdered

Read Also : झज्जर में घुड़चढ़ी: तलवार लेकर घोड़ी पर बैठी दुल्हन Bride Ghurchari in Jhajjar

Connect With Us : Twitter Facebook