अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेशाध्यक्ष को वॉट्सएप पर अभद्र मैसेज, अश्लील फोटो-वीडियो भेजे 

0
223
Send obscene messages.obscene photos and videos on WhatsApp to the state president of All India Hindu Mahasabha
Send obscene messages.obscene photos and videos on WhatsApp to the state president of All India Hindu Mahasabha
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेशाध्यक्ष सर्वेश कुमार को किसी व्यक्ति के वॉट्सएप पर अभद्र मैसेज, अश्लील फोटो-वीडियो भेज दिए। जब उसने ऐसा करने से रोका तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने विभिन्न पहलुओं से जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सद्दाम मूल निवासी यूपी जिला अमरोहा व हाल निवासी खटीक बस्ती, गोहाना रोड पानीपत के रूप में हुई। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

फोन पर अभद्र मैसेज व अश्लील वीडियो भेजनी शुरू कर दी

जानकारी मुताबिक किला थाना पुलिस को दी शिकायत में सर्वेश कुमार ने बताया कि वह रामनगर बबैल रोड का रहने वाला है। 9 दिसंबर को उसके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से वॉट्सऐप मैसेज आया। हेलो से जुड़ी हुई बातचीत के बाद आरोपी ने उसके फोन पर अभद्र मैसेज व अश्लील वीडियो भेजनी शुरू कर दी। जिस पर सर्वेश कुमार ने आरोपी को ऐसा करने से रोका। कहा कि यह उसका फोन है घर पर भी रहता है। उसके बच्चे भी मोबाइल फोन का प्रयोग करते हैं। वह इस तरह से कोई भी अभद्र मैसेज व अश्लील फोटो, वीडियो न भेजे। मगर आरोपी अपने हरकतों से बाज नहीं आया।

लोकेशन को ट्रेस करते-करते पुलिस आरोपी तक पहुंच गई

इतना ही नहीं 18 दिसंबर को आरोपी ने देवी-देवताओं के बारे में भी अभद्र मैसेज भेजने शुरू कर दिए। जिसे बार-बार रोका तो उसने जान से मारने की धमकी दी। सर्वेश कुमार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी।​​​​ पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद आरोपी के मोबाइल नंबर ट्रेस किए गए लोकेशन मिलने पर उसे कॉल पर बातचीत की गई, तो वह है पुलिस को भांप गया और अपना नंबर स्विच ऑफ कर लिया। सर्वेश ने पुलिस को एक अन्य नंबर उपलब्ध करवाया। जिसकी लोकेशन को ट्रेस करते-करते पुलिस आरोपी तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया।