समालखा : अनिल विज को ज्ञापन भेज प्रदर्शन की चेतावनी

0
426

अशोक शर्मा, समालखा :
मजदूर संगठन इफटू के संयोजक एवं आरटीआई एक्टिविस्ट कॉमरेड पीपी कपूर ने शहरी निकाय मंत्री अनिल विज को ज्ञापन भेज कर नगरपालिका समालखा में व्याप्त भृष्टाचार व जंगल राज को खत्म करने की मांग करते हुए 11 अक्टूबर से पालिका गेट पर धरना,प्रदर्शन की चेतावनी दी है। ज्ञापन की प्रतियां निदेशक शहरी निकाय,डीएमसी आरके सिंह,एडमिनिस्ट्रेटर एवं एसडीएम अश्वनी मलिक व पालिका सचिव मनीष शर्मा को भी भेजी हैं। आरटीआई एक्टिविस्ट कॉमरेड पीपी कपूर ने आरोप लगाया कि प्रोपर्टी आईडी व नो ड्यूज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए जनता भटक रही है। अवैध कालोनियों को स्वीकृत करवाने व पालिका सीमा विस्तार करने बारे तीन वर्ष पूर्व की सीएम खट्टर की घोषणा धूल फांक रही है।हल्का विधायक धर्म सिंह छोकर लापता हो चुका है, कहीं नजर नहीं आता।यहां वर्षों से बीआई,जेई, एमई,क्लर्क नहीं हैं। ठेके पर लगे चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के रहमो करम पर पालिका दफ्तर खुलता।
मुख्य मांगें:-प्रोपर्टी आईडी व नो ड्यूज सर्टिफिकेट बनवाने में भृष्टाचार व जनता का उत्पीड़न बंद हो। प्रशासक व डीएमसी पालिका दफ्तर में बैठ कर जनसमस्याएं सुनें व हल करें। अवैध कालोनियों को स्वीकृत करने व पालिका सीमा वृद्धि का केस सरकार को भेजा जाए। नगरपालिका में क्लर्क,बीआई,जेई,एमई की तत्काल स्थाई नियुक्ति हो ।