Aaj Samaj (आज समाज),Sen Samaj Submitted Memorandum To MLA Mahipal Dhanda,पानीपत : पानीपत सैन समाज में अपनी मांगों को लेकर पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा को ज्ञापन सौंपा। सैन समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुखदेव सैन डोहलिया के नेतृत्व में और सैनाचार्य नरेश आनंद महाराज के सानिध्य में समाज के लोग एकत्रित हुए और अपनी मांगों को लेकर विचार विमर्श किया। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि सैन समाज का काफी गौरवशाली इतिहास रहा है। इसी समाज में सती नारायणी माता वैध धनवंतरी, संत शिरोमणि सैन महाराज, और सम्राट महापद्मनंद जैसे अनेक महापुरुषों ने जन्म लिया। इन सभी ने अपने अपने आदर्शों से समाज को सही दिशा में ले जाने की ओर काम किया। समाज को एक अच्छी शिक्षा और सीख प्रदान की। अन्य सभी समाज की भांति सैन समाज का भी हरियाणा एवं देश पर अधिकार है।

प्रदेश में सैन समाज के लाखों वोटर

हरियाणा प्रदेश में सैन समाज के लाखों वोटर है। जो समाज की मुख्यधारा से जुड़े हुए हैं। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि सैन समाज द्वारा प्रतिवर्ष 4 दिसंबर को संत शिरोमणि सैन महाराज की जयंती मनाई जाती है। जिनकी वाणी को सिख धर्म के गुरु ग्रंथ साहिब में भी स्थान दिया गया है , इसलिए 4 दिसंबर को सैन महाराज की जयंती के उपलक्ष में अवकाश घोषित किया जाए और राज्य पर जयंती मनाई जाए‌। इसके अलावा सरकार द्वारा जारी ओबीसी की लिस्ट में केवल सैन नाम से ही गैजेट/नोटिफिकेशन जारी किया जाए। किसी भी मेडिकल या इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम संत शिरोमणि सैन महाराज के नाम से रखा जाए। इसके साथ ही समाज लोगों को राजनीति में भी भागीदार बनाते हुए उन्हें प्रतिनिधित्व का मौका दिया जाए। इस मौके पर अशोक सैन, विनोद सैन, राकेश सैन,धारा  काबडी, सोनू सैन, पवन लाकड़ा, जय भगवान टंडन, सुरेंद्र सैन सहित अन्य लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।