Jute Industry : जूट के उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सेमिनार का आयोजन हुआ
Aaj Samaj (आज समाज),jute industry, पानीपत : केंद्र सरकार हरियाणा प्रदेश में जूट उद्योग को बढ़ावा देने के लिए और जूट में मिलने वाली स्कीमों को उद्योगपतियों तक जानकारी देने के लिए नेशनल जूट बोर्ड द्वारा सेमिनार करवाने की अच्छी पहल शुरू की है। इसी कड़ी में नेशनल जूट बोर्ड द्वारा आज पानीपत में उद्योगपतियों को जागरूक करने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में नेशनल जूट बोर्ड के टेक्निकल हेड जोकि कोलकाता से विशेष तौर पर उद्योगपतियों को स्कीम की जानकारी देने पहुंचे। नेशनल जूट बोर्ड के टेक्निकल हेड महादेव दत्त ने बताया कि नेशनल जूट बोर्ड को मिनिस्ट्री आफ टैक्सटाइल इंडस्ट्री देख रही है।
स्कीमों की जानकारी नहीं होने से उद्योगपति लाभ नहीं उठा पा रहे है
स्कीम के जरिये अधिक से अधिक लाभ उद्योगपति उठा सकते हैं
इस बोर्ड की महत्वपूर्ण स्कीमों की जानकारी के देने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया है। उन्होंने बताया कि जो उद्योगपति जूट खरीदना चाहता है व अपनी-अपने उद्योगों की कैपेसिटी को बढ़ाना चाहता है उसके लिए प्रारंभिक निवेश पूंजी पर सरकार 30 प्रतिशत सब्सिडी देती है। उन्होंने कहा कि जूट का निर्यात में अधिक प्रयोग करने के लिए जागरूक सेमिनार के जरिए जानकारी दी कि जूट कहां-कहां प्रयोग में लाया जाता है और स्कीम के जरिये अधिक से अधिक लाभ उद्योगपति उठा सकते हैं। उन्होंने जानकारी दी कि जूट टेक्सटाइल का प्रयोग सड़क निर्माण व तारकोल की टाट को बनाने के लिये भी प्रयोग में लाया जा रहा है। महादेव दत्ता ने बताया कि आज 25 एप्लीकेशन आ चुकी है 10 का क्लेम आ चुका है 5 को सब्सिडी मिल चुकी है। महादेव दत्ता ने कहा कि दुर्भाग्य है कि पानीपत में ऐसी स्कीमों की जागरूकता नहीं है। वहीं हरियाणा चैंबर आफ कमर्स इंडस्ट्री के चेयरमैन विनोद धमीजा ने कहा कि हरियाणा जूट बोर्ड द्वारा उद्योगपतियों के लिए ऐसा सेमिनार का आयोजन एक अच्छी शुरुआत है। लेकिन उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उद्योगपतियों तक सब्सिडी नहीं पहुंचती है।